डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: हर साल की तरह इस साल भी मैं अपने साथियों के साथ श्री अमरनाथ यात्रा (Amarnath Yatra) पर गया। जिला कांग्रेस कमेटी शहरी के अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक राजिंदर बेरी (Rajinder Beri) ने कहा कि भगवान भोले नाथ जी अपने दर पर आने वाले हर भक्त की मुराद पूरी करते हैं।
यह भी पढ़ें: जालंधर नगर निगम को लंदन कार्निवाल के आयोजकों ने लगाई 22 लाख रुपए की चपत!
पिछले कई वर्षों से मुझे भोले नाथ जी के दरबार में आने का सौभाग्य प्राप्त हो रहा है। इस अवसर पर करण सुमन, पोंटी राजपाल, विकास राजपाल, विकास महाजन, रोकी चड्ढा, दक्ष राजपाल, गौरव भल्ला, विनय कपूर, मुनीष पाहवा, अशोक मंगोत्रा, रणधीर सरीन, रविंदर लाडी, अर्जुन भगत, सुच्चा राम, दविंदर, हैरी माहिमी आदि मौजूद रहे।






