Punjab News: सड़क हादसे में DSP के बेटे की मौत, दोस्त गंभीर रूप से घायल

Daily Samvad
3 Min Read
The overturned car during the accident and people present at the spot.

डेली संवाद, पटियाला। Punjab News: पंजाब के पटियाला (Patiala) के DSP सिटी-1 सतनाम सिंह के इकलौते बेटे एकमवीर सिंह (Ekamvir Singh) की संगरूर जिले के भवानीगढ़ के पास फग्गूवाल गांव में बठिंडा-चंडीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई। इस हादसे में उसका दोस्त हरजोत सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह भीषण हादसा रात करीब डेढ़ बजे हुआ।

Ekamveer lying in a blood-soaked condition near the car on the road.
Ekamveer lying in a blood-soaked condition near the car on the road.

डाक्टरों ने एकमवीर को मृत घोषित कर दिया

घायल हरजोत के चीखने-चिल्लाने की आवाज से राहगीर एकत्र हो गए। राहगीरों की मदद से पुलिस कंट्रोल रुम को सूचित किया गया।

दोनों युवकों को वरना कार से बाहर निकाला गया और सीएचसी ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने एकमवीर को मृत घोषित कर दिया, जबकि उसके साथी हरजोत की हालत गंभीर होने के कारण उसे राजिंदरा अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। हादसे के बाद मौके पर ट्रैफिक बाधित हो गया। पुलिस कर्मियों ने सुबह तक रास्ता क्लियर करवा दिया।

संगरूर से वापस लौट रहा था एकमजीत सिंह

जानकारी के अनुसार, डीएसपी सतनाम सिंह का बेटा एकमवीर सिंह संगरूर में एक समारोह में शामिल होने के बाद अपने साथी हरजोत के साथ पटियाला वापस लौट रहा था। रात करीब 1.30 बजे जब वे भवानीगढ़ के फग्गूवाल के पास पहुंचे, तो उनकी कार का टायर फट गया और वरना कार पुल पर पलट गई।

भवानीगढ़ के एसएचओ ने बताया कि डीएसपी सतनाम सिंह के बेटे की मौत हो गई है और दूसरा घायल पटियाला में एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती है। उन्होंने बताया कि “कार का संतुलन बिगड़ गया और कार पलट गई।

एएसआई ने कहा कि कंट्रोल रुम से हमें सूचना मिली कि वरना काम का एक्सीडेंट हुआ है। आम लोगों की मदद से बहुत मुश्किल से दोनों युवकों को बाहर निकाला। एम्बुलेंस की मदद से दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया। रात डेढ़ बजे से सुबह 8 बजे तक नेशनल हाईवे की टीम नहीं पहुंची। जब भी फोन करते तो यही बहाना करते हैं कि कुछ देर में टीम आ रही है। अक्सर हादसे के समय यही होता है।














Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *