डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: पंजाब (Punjab) के जिला जालंधर (Jalandhar) से इस समय की आ रही है। खबर है कि जालंधर में 23 साल के युवक की हत्या कर दी गई है।
मामूली विवाद ने लिया हिंसक रूप
मिली जानकारी के मुताबिक जालंधर (Jalandhar) वेस्ट के भार्गव कैंप इलाके में मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। इस खूनी संघर्ष में एक युवक की हत्या कर दी गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
बताया जा रहा है कि भार्गव कैंप के निवासी कुंगरी के दो बेटे विशाल और उसका भाई अपने रिश्तेदार वरुण के साथ किसी जान-पहचान वाले की लड़ाई सुलझाने वहां पहुंचे थे। लेकिन वहां पहले से घात लगाए बैठे हथियारबंद युवकों ने उन पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया।
वरुण की मौके पर ही मौत
इस हमले में वरुण की मौके पर ही मौत हो गई। वह कुंगरी के साले का इकलौता बेटा था। वहीं कुंगरी के दोनों बेटे विशाल और उसका छोटा भाई गंभीर रूप से घायल हो गए हैं और उन्हें इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।






