Radhika Yadav News: राधिका मर्डर केस में नया मोड, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

Daily Samvad
4 Min Read
Radhika Yadav Murder News

डेली संवाद, गुरुग्राम। Radhika Yadav News Update: हरियाणा (Haryana) की नेशनल टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव (Radhika Yadav Murder) की हत्याकांड में नए खुलासे हुए हैं। राधिका यादव (Radhika Yadav) की हत्या के आरोप में उसके पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन इस केस में रोज नए खुलासे हो रहे हैं।

यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम

हरियाणा (Haryana) की राधिका यादव (Radhika Yadav) को पिता द्वारा चार गोलियां मारकर हत्या करने के मामले में उनकी दोस्त हिमांशिका (Himanshika) द्वारा जारी किए गए दो वीडियो पर पुलिस ने संज्ञान लिया है। अब पुलिस उन्हें नोटिस भेजकर पूछताछ के लिए बुलाएगी।

Radhika Yadav Murder News
Radhika Yadav Murder News

हिमांशिका ने पोस्ट की दो वीडियो

हिमांशिका (Himanshika) ने दूसरे वीडियो में यह दावा किया था कि पिता तीन दिन से हत्या की साजिश रच रहे थे। पुलिस इसी दावों को लेकर पूछताछ करेगी। दस जुलाई की सुबह सेक्टर 57 स्थित घर में पिता दीपक यादव ने बेटी राधिका यादव की उस समय चार गोलियां मारकर हत्या कर दी थी, जब वह किचन में घर के लाेगों के लिए खाना बना रही थीं।

पिता ने इस हत्या के पीछे उसे गांववालों द्वारा बेटी की कमाई खाने और गिरा हुआ बाप का ताना मिलने की वजह बताई थी। हालांकि, हत्या का यह कारण किसी के भी गले नहीं उतरा।

Radhika Yadav Murder News
Radhika Yadav Murder News

Instagram पर वीडियो जारी

सोशल मीडिया पर राधिका की हत्या को लेकर तरह-तरह की बातें कहीं गईं। कयास लगाए गए। इस बीच राधिका की दोस्त हिमांशिका ने अपने इंस्टाग्राम पर शनिवार और रविवार दो दिनों के दौरान दो वीडियो जारी किए।

जहां हिमांशिका ने पहले वीडियो में कहा था कि राधिका आजाद खयाल वाली थीं। वह खुलकर जीना चाहती थीं, लेकिन उन पर घर में बंदिशें थीं। रोक-टोक होती थी। इससे उन्हें घुटन होती थी। दावा किया कि इस बात की जानकारी राधिका ने उन्हें पहले दी थी।

Radhika Yadav
Radhika Yadav

Radhika की हत्या की साजिश

वहीं हिमांशिका ने रविवार को अपने दूसरे वीडियो में दावा किया था कि जब वह राधिका के अंतिम संस्कार में गईं तो वहां उन्हें पता चला कि उसके पिता राधिका की हत्या की साजिश तीन दिनों से रच रहे थे। वह रिवाल्वर लेकर आए थे। मां को दूसरे कमरे में रखा था। भाई को किसी बहाने से बाहर भेज दिया गया था।

राधिका के पास एक लूना नाम का कुत्ता भी था। पिता ने उसे भी घर के बाहर रखा था। पिता ने उसे पीछे से गोली मार दी। इस वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने भी इसका संज्ञान लिया।

Radhika Yadav Murder
Radhika Yadav Murder

हिमांशिका से होगी पूछताछ

हत्याकांड की जांच से जुड़े एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि जो दावा हिमांशिका कर रही हैं, वह किस आधार पर कर रही हैं, इसे जानने के लिए पुलिस उन्हें नोटिस भेजकर पूछताछ के लिए बुलाएगी।

वहीं अगर उन्हें इस बात का अंदेशा पहले से हो गया था तो उन्हें पुलिस को इसकी जानकारी देनी चाहिए थी। दूसरी ओर पुलिस का मानना है कि वीडियो में जो उसने बातें कहीं, वह सही नहीं हैं।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *