डेली संवाद, अमृतसर। Bikram Singh Majithia: अकाली नेता बिक्रम सिंह मजीठिया (Bikram Singh Majithia) की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। आज फिर विजिलेंस विभाग की एक टीम ने उनके आवास पर छापा मारा है।
भारी पुलिस बल तैनात
मिली जानकारी के मुताबिक विजिलेंस विभाग की टीम ने अकाली नेता बिक्रम सिंह मजीठिया (Bikram Singh Majithia) के अमृतसर स्थित आवास पर रेड की है। इस कार्रवाई के दौरान घर के आसपास भारी पुलिस बल तैनात रहा।
यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
जानकारी के अनुसार मजीठिया के घर की ओर जाने वाले सभी रास्तों को बैरिकेडिंग लगाकर बंद कर दिया गया है ताकि कोई बाहरी व्यक्ति घर के पास न जा सके। विजिलेंस टीम घर के अंदर और बाहर का निरीक्षण कर रही है।
बता दे कि यह छापेमारी ऐसे समय में हुई है जब मजीठिया जेल में बंद हैं और उनकी बैरक ट्रांसफर और जमानत अर्जी भी अदालत में लंबित है। विजिलेंस की ओर से छापेमारी के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि यह कार्रवाई किसी पुरानी जांच से जुड़ी हो सकती है।







