डेली संवाद, मोगा। Fraud Travel Agent: पंजाब (Punjab) में विदेश भेजने के नाम पर लगातार फ्रॉड करने के मामले बढ़ते जा रहे है। आए दिन फ्रॉड ट्रैवल एजेंटों (Fraud Travel Agent) द्वारा भोले-भाले लोगों को विदेश भेजने के नाम पर ठग लिया जाता है।
कनाडा भेजने के नाम पर 55 लाख की ठगी
ऐसे ही एक मामला पंजाब (Punjab) के जिला मोगा से सामने आ रहा है। यहां कनाडा (Canada) भेजने के नाम पर 55 लाख रुपए की ठगी कर ली गई है। आरोपी ट्रैवल एजेंट का नाम प्रभ सिमरन सिंह मान बताया जा रहा है जो सवित्री इन्क्लेव जीरकपुर का रहने वाला है और जैड.एस. मान इमीग्रेशन वीजा कंसल्टैंट जीरकपुर का संचालक है।
यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
पीड़ित गुरजंट सिंह उप्पल ने जानकारी देते हुए बताया कि कनाडा (Canada) जाना चाहता था जिसके चलते उसने प्रभ सिमरन सिंह से मुलाकात की। आरोपी ने पीड़ित को परिवार सहित वर्क परमिट (Work Permit) के पर कनाडा (Canada) भेजने के लिए 55 लाख रुपए की मांग की।
आरोपी को दिए दस्तावेज
इसके बाद शिकायतकर्ता ने अपने तथा अपने परिवार के सभी पासपोर्ट तथा दस्तावेज दे दिए और धीरे-धीरे कर आरोपी के बैंक खाते में 55 लाख रुपए जमा करवा दिए। लेकिन पैसे लेने के बाद ना तो आरोपी एजेंट ने कनाडा भेजा और ना ही पैसे वापिस किए।
जिसके बाद गुरजंट सिंह उप्पल ने आरोपी ट्रैवल एजेंट से मुलाकात करने की कोशिश की तो उसने साफ कह दिया कि मैंने तुम्हारे साथ धोखाधड़ी की है। जिसके बाद पीड़ित ने आरोपी के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करवाई है पुलिस ने मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।