डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर (Jalandhar) में चोरों का आतंक बढ़ता जा रहा है। आए दिन किसी न किसी घर का ताला तोड़कर कैश, गहने और अन्य कीमती सामान चोरी हो रहा है। पुलिस में शिकायत के बाद भी चोरी रुकने का नाम नहीं ले रही है। ताजा मामला नकोदर रोड स्थित विर्क एंक्लेव का है। यहां एक कोठी में चोरों ने करीब 2.50 लाख रुपए चोरी की है।
यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
जानकारी के मुताबिक जालंधर (Jalandhar) नकोदर रोड पर वडाला चौक के आगे विर्क एंक्लेव में चोरी की घटना हुई है। विर्क एंक्लेव में कोठी नंबर 243 में चोरों ने ताला तोड़कर चोरी की। यह कोठी राजू सिक्का की है। राजू सिक्का अपने परिवार के साथ कुछ दिन पहले विदेश गए हैं।

करीब 20 लाख कैश चोरी
विदेश जाने से पहले राजू सिक्का ने कोठी की देखभाल के लिए एक केयरटेकर रख गए हैं। आज शाम जब केयरटेकर कोठी में आया तो देखा कि सभी कमरे के दरवाजों के लाक टूटे पड़े हैं, कमरे के अंदर आलमारी के ताले भी टूटे पड़े हैं। पता चला है कि करीह 2.50 लाख रुपए कैश चोरी हुआ है। इसकी सूचना पुलिस को दी गई है।






