डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: पंजाब (Punjab) के जिला जालंधर (Jalandhar) में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) बैंक के एटीएम को काट लाखों रुपए का कैश चोरी करने का मामला सामने आ रहा है।
एटीएम को काटकर लाखों रुपए लूटे
मिली जानकारी के मुताबिक जालंधर (Jalandhar) के लद्देवाली रोड के पास एक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) बैंक के एटीएम को काटकर लाखों रुपए लूट लिए गए है। बताया जा रहा है कि आरोपी वेल्डिंग सेट साथ लेकर आए थे, जिसके बाद उन्होंने एटीएम काटा और पैसे लेकर फरार हो गए।

यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
आरोपी ने आते ही सबसे पहले एटीएम के अंदर लगे सभी सीसीटीवी पर काली स्प्रे मार दी थी। बताया जा रहा है कि घटना के वक्त कोई भी सिक्योरिटी गॉर्ड मौजूद नहीं था वहीं एटीएम के पास ही क्लिनिक में लगे सीसीटीवी के अनुसार आरोपी कार में सवार होकर आए थे।

वहीं घटना की जानकरी मिलते ही बैंक की ओर से सुपरवाइजर अभिषेक को भी मौके पर भेजा गया था। सुपरवाइजर अभिषेक ने कहा- कैश के बारे में फिलहाल जानकारी बैंक के अधिकारी ही बता पाएंगे।
तीन साल से गार्ड तैनात नहीं
इस दौरान क्लिनिक के डॉक्टर ने बताया कि पिछले करीब तीन साल से यहां पर कोई गार्ड नहीं तैनात किया गया है। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर थाना रामा मंडी की पुलिस पहुंच गई है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लेकर मामले की जांच करना शुरू कर दी है।






