डेली संवाद, चंडीगढ़। Petrol-Diesel Price: सरकारी तेल कंपनियों ने सोमवार सुबह देश के कई शहरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव किया है। आज यूपी से लेकर बिहार तक कई शहरों में तेल के दाम बढ़े हैं तो कुछ जगह पर नीचे आए हैं।
कीमतों में आज भी कोई बदलाव नहीं
ग्लोबल मार्केट में क्रूड का भाव अब भी 70 डॉलर के आसपास टिका हुआ है, जिसका असर घरेलू बाजार में खुदरा कीमतों पर भी दिख रहा है। सरकारी तेल कंपनियों ने दिल्ली-मुंबई जैसे महानगरों में तेल की कीमतों में आज भी कोई बदलाव नहीं किया है।
यह भी पढ़ें: कौन हैं अनमोल गगन मान? जिन्होंने MLA पद से इस्तीफा देकर राजनीति से सन्यास ले लिया
सरकारी तेल कंपनियों के अनुसार, यूपी के गौतमबुद्ध नगर जिले में पेट्रोल 18 पैसे सस्ता होकर 94.75 रुपये लीटर बिक रहा है। डीजल भी 19 पैसे गिरा और 87.78 रुपये लीटर पहुंच गया है। गाजियाबाद में पेट्रोल 19 पैसे बढ़त के साथ 94.64 रुपये लीटर पहुंच गया, जबकि डीजल 21 पैसे चढ़कर 87.41 रुपये लीटर बिक रहा है।

बिहार की राजधानी पटना में पेट्रोल 28 पैसे बढ़त के साथ 105.43 रुपये लीटर हो गया तो डीजल 27 पैसे चढ़कर 91.69 रुपये लीटर बिक रहा है। कच्चे तेल की बात करें तो बीते 24 घंटे में इसकी कीमतें मामूली रूप से बढ़ गई हैं। ब्रेंट क्रूड का भाव 69.28 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गया है। डब्ल्यूटीआई का रेट भी बढ़त के साथ 67.34 डॉलर प्रति बैरल के भाव पहुंच गया है।






