डेली संवाद, अमृतसर। Firing In Punjab: पंजाब (Punjab) में गोलीबारी की वारदातें रुकने का नाम नहीं ले रही है। आए दिन राज्य में गोलीबारी और लूट जैसी वारदातें हो रही है। ऐसी ही एक घटना सामने आ रही है। खबर है कि पंजाब में कार में घुसकर वकील को गोलियां मारी है।
अज्ञात हमलावरों ने वकील पर की फायरिंग
मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब के जिला अमृतसर (Amritsar) में अज्ञात हमलावरों द्वारा एक वकील पर ने फायरिंग की गई है। इस फायरिंग में वकील गंभीर रूप से घायल हो गया है जिसको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

यह भी पढ़ें: कौन हैं अनमोल गगन मान? जिन्होंने MLA पद से इस्तीफा देकर राजनीति से सन्यास ले लिया
बताया जा रहा है कि अमृतसर जिले के जंडियाला गुरु में लखविंदर सिंह नामक वकील घर से अमृतसर कोर्ट जा रहे थे। तभी रास्ते में पहले से घात लगाए बैठे तीन युवकों ने उनकी कार पर अंधाधुंध गोलियां बरसा दीं। जिसमें वकील गंभीर रूप से घायल हो गए।
गोली चलाने की वजह साफ नहीं
फिलहाल गोली चलाने के पीछे की वजह साफ नहीं हो पाई है। प्रारंभिक जांच में न तो कोई पुरानी रंजिश सामने आई है और न ही फिरौती से जुड़ा कोई मामला सामने आया है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच करना शुरू कर दी है।






