TMKOC: TMKOC छोड़ेंगे ‘जेठालाल’? निर्माता ने शो से बाहर निकलने की अफवाहों का किया खुलासा

Daily Samvad
4 Min Read
Producer Asit Modi Of TMKOC
Punjab Government
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

डेली संवाद, मुंबई। TMKOC: टीवी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के निर्माता असित कुमार मोदी ने एक बार फिर दिलीप जोशी के शो छोड़ने की अफवाहों पर खुलकर बात की है। ऐसी बातें सामने आईं कि क्या दिलीप जोशी (Dilip Joshi) और मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) ने शो छोड़ दिया है, क्योंकि वे कुछ एपिसोड्स में नजर नहीं आए।

TMKOC Jethalal Dialogue Controversy
Jethalal in TMKOC

असित मोदी ने कहा…

ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में असित मोदी ने कहा,  जब भी ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ को लेकर कोई खबर आती है, लोग उस पर बहुत ध्यान देते हैं। कई बार शो के बारे में संवेदनशील या भटकाने वाली बातें भी लिख दी जाती हैं। सच कहूं तो मैं इन बातों की ज्यादा परवाह नहीं करता। अगर मैं हर अफवाह का जवाब देने लगूं, तो यह कभी खत्म नहीं होगी।

यह भी पढ़ें: कौन हैं अनमोल गगन मान? जिन्होंने MLA पद से इस्तीफा देकर राजनीति से सन्यास ले लिया

असित मोदी ने आगे ये भी कहा, हाल ही में जेठालाल (दिलीप जोशी जी) कुछ एपिसोड्स में नहीं दिखे, क्योंकि उनकी कुछ निजी जिम्मेदारियां थीं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि उन्होंने शो छोड़ दिया है। हर समय कहानी एक ही किरदार के इर्द-गिर्द नहीं घूम सकती। लोग अंदाजा लगाने लगते हैं, लेकिन मैं बस कहानी पर ध्यान देता हूं और ऐसी अफवाहों को नजरअंदाज करता हूं।

TMKOC
Babita in TMKOC

भूतनी वाले ट्रैक में जेठालाल और बबीता नजर नहीं आए

बता दें कि पिछले महीने दिलीप जोशी और मुनमुन दत्ता के शो छोड़ने की अफवाहें तेज हुई थीं। ये तब शुरू हुआ जब दर्शकों ने देखा कि भूतनी वाले ट्रैक में जेठालाल और बबीता के किरदार नजर नहीं आए।

उस दौरान गोकुलधाम सोसाइटी के सभी सदस्य एक हांटेड बंगले में छुट्टियां मना रहे थे। तारक मेहता, अंजलि, बापूजी, पोपटलाल, सोढ़ी जैसे किरदार नजर आए, लेकिन जेठालाल और बबीता नहीं दिखे। इसी वजह से लोगों ने मान लिया कि शायद दोनों कलाकार शो से बाहर हो गए हैं।

OTT

कई कलाकारों ने शो को अलविदा कहा

हालांकि, पहले भी असित मोदी ने साफ किया था कि दोनों अभी भी शो का हिस्सा हैं। उन्होंने मनी कंट्रोल से कहा था कि सोशल मीडिया आजकल काफी नेगेटिव हो गया है, लेकिन सोच पॉजिटिव रखनी चाहिए। तारक मेहता का उल्टा चश्मा एक फैमिली शो है, जो खुशी फैलाता है। छोटी-छोटी बातों पर अफवाहें फैलाना या कुछ भी गलत कहना सही नहीं है।

असित ने ये भी कहा था कि कुछ भी ऐसा नहीं है। सभी हमारी टीम का हिस्सा हैं। बस कुछ पर्सनल कारणों से उस समय एपिसोड में नहीं थे। इसलिए कोई चिंता की बात नहीं है। गौरतलब है कि पिछले कुछ सालों में कई कलाकारों ने शो को अलविदा कहा है, जिनमें शैलेश लोढ़ा, नेहा मेहता और भव्य गांधी जैसे नाम शामिल हैं।

[embedyt]https://www.youtube.com/watch?v=1ZQiYQxrxQw&t=50s[/embedyt]














Share This Article
Follow:
मानसी जायसवाल, डेली संवाद ऑनलाइन में डिजिटल कंटेंट राइटर हैं। वे लोकल खबरों पर दमदार पकड़ रखते हैं। वह 5 सालों से अधिक समय से Daily Samvad (Digital) में पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने पत्रकारिता करियर की शुरुआत डेली संवाद से की। उन्होंने पंजाब के जालंधर के खालसा कालेज से एमए की डिग्री हासिल की है।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *