Air India Flight: दिल्ली में लैंडिंग के दौरान Air India के विमान में लगी आग, मचा हड़कंप

Daily Samvad
1 Min Read
Air India Flight

डेली संवाद, नई दिल्ली। Air India Flight Delhi Airport Fire News Update: दिल्ली हवाई अड्डे पर मंगलवार को एयर इंडिया के एक विमान की सहायक पावर यूनिट में आग लग गई। बताया गया कि दोपहर के समय विमान के उतरने के दौरान यह घटना हुई। वहीं, गनीमत रही कि सभी यात्री और चालक दल के सदस्य सुरक्षित हैं।

यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने पंजाबियों को दिया बड़ा तोहफा, Super VISA का किया ऐलान

एयरलाइन (Airline) के प्रवक्ता द्वारा एक बयान में बताया गया कि आज (मंगलवार, 22 जुलाई) को हांगकांग (Hongkong) से दिल्ली (Delhi) के लिए उड़ान भरने वाली AI-315 में लैंडिंग और गेट पर पार्क होने के तुरंत बाद सहायक विद्युत इकाई (एपीयू) में आग लग गई।

delhi-airport
delhi-airport

एपीयू स्वचालित रूप से बंद

जानकारी के अनुसार, यह घटना उस समय हुई जब यात्री उतर रहे थे और सिस्टम डिजाइन के अनुसार, एपीयू स्वचालित रूप से बंद हो गया। एयर इंडिया (Air India) की तरफ से कहा गया कि विमान को थोड़ा नुकसान हुआ है, जबकि यात्री और चालक दल के सदस्य सुरक्षित हैं। बताया कि विमान को आगे की जांच के लिए रोक दिया गया है।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *