डेली संवाद, झारखंड। Illegal Coal Mine Collapsed: इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि नदी के पास चल रही अवैध कोयला खदान में बड़ा हादसा हो गया है जिसमें 9 मदजूरों की मौत हो गई है।
9 मदजूरों की मौत
मिली जानकारी के मुताबिक झारखंड (Jharkhand) के धनबाद (Dhanbad) जिले के बाघमारा क्षेत्र अंतर्गत केसरगढ़ा स्थित जमुनिया नदी के पास अवैध कोयला खनन धंस गई है जिसमें आधा दर्जन से ज्यादा मजदूरों के दबने की सूचना है।
यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
वहीं इस हादसे में करीब 9 मजदूरों की मौत होने की भी बात कही गई है। हालांकि घटना की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो रही है। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि अवैध खनन में लिप्त माफिया के गुर्गों ने हथियारों से लैस होकर क्षेत्र की घेराबंदी कर रखी है।
बाघमारा,धनबाद के जमुनिया नामक स्थान पर अवैध खनन की चाल धँसने से आज रात 9 मज़दूरों की मौत हो गई है.अवैध खनन माफिया मृतकों का शव निपटाने में लगे हैं.इसकी सूचना मैंने #ssp #धनबाद को दे दी है.प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार चुनचुन नामक खनन माफिया प्रभावशाली संरक्षण में अवैध खनन करा रहा था.
— Saryu Roy (@roysaryu) July 22, 2025
बता दे कि इस इस घटना की चर्चा तब शुरू हुई जब जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट किया. उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा कि “बाघमारा, धनबाद के जमुनिया नामक स्थान पर अवैध खनन की चाल धंसने से 9 मजदूरों की मौत हो गई है। अवैध खनन माफिया मृतकों का शव निपटाने में लगे हैं। इसकी सूचना मैंने धनबाद एसएसपी को दे दी है।

सीबीआई जांच कराने की मांग
वहीं भाजपा प्रवक्ता ने भी मामले को लेकर सवाल खड़े किए हैं और पूरे मामले में सीबीआई जांच कराने की मांग की है, हालांकि धनबाद पुलिस की ओर से ऐसी किसी घटना से इनकार किया गया है। पुलिस का कहना है कि उन्हें ऐसी कोई घटना की जानकारी नहीं मिली है।






