Spam Calls: स्पैम कॉल्स से कैसे पाएं छुटकारा? ब्लॉक करने के लिए फॉलो करें ये टिप्स

Daily Samvad
3 Min Read
How to get rid of spam calls?
Punjab Government
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

डेली संवाद, नई दिल्ली। Spam Calls: मोबाइल फ़ोन (Phone) हमारे डेली रूटीन का हिस्सा बन चूका है। क्या आप भी रोजाना आने वाली स्पैम कॉल्स (Spam Calls) से तंग आ चुके हैं और ये कॉल्स सिरदर्द (Headache) बन गई हैं। कभी किसी जरूरी मीटिंग के दौरान, कभी पढ़ाई करते हुए तो कभी आराम करते हुए, ऐसी कॉल्स मूड बहुत खराब कर देती हैं।

इन कॉल्स से मिलेगा छुटकारा

ऐसी कॉल्स उठाना मतलब समय की बर्बादी है। ऐसी कॉल्स से बचने के लिए कई लोग तो अपने फोन में DND का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन कई लोगों की शिकायत रहती है कि DND ऑन होने के बाद भी उन्हें ऐसी कॉल्स आती रहती हैं।

यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम

दरअसल, इसके पीछे की वजह DND का ठीक से एक्टिव न होना हो सकता है। इसलिए आपको सही तरीका अपनाकर DND को एक्टिवेट करना होगा, तभी आपको इन कॉल्स से छुटकारा मिलेगा।

Spam Calls
Spam Calls

DND कैसे करें एक्टिवेट?

  • सबसे पहले अपने मोबाइल से SMS बॉक्स ओपन करें।
  • अब यहां से एक नया मैसेज लिखें जिसमें START टाइप करें।
  • अब इस मैसेज को 1909 पर भेज देना है।
  • कुछ ही देर में आपको एक SMS मिलेगा जिसमें अलग-अलग कैटेगरी होंगी।
  • जिस भी तरह की कॉल ब्लॉक करनी है बैंकिंग, टूरिज्म, एजुकेशन आदि को लिस्ट से चुनें।
  • अब उस कैटेगरी के सामने लिखा कोड को उसी नंबर पर वापस भेज दें।
  • आपको कन्फर्मेशन मैसेज मिल जाएगा।
  • 24 घंटे के अंदर DND एक्टिवेट हो जाएगा।

ऐसे भी ब्लॉक करवा सकते हैं स्पैम कॉल्स

हालांकि, यह भी देखा गया है कि कुछ लोग बार-बार स्पैम कॉल्स वाले नंबर्स को ही ब्लॉक करते रहते हैं। इससे भी काफी समय बर्बाद होता है और यह कोई उपाय नहीं है। DND ही ऐसे कॉल्स को ब्लॉक करने का एक स्मार्ट ऑप्शन है।

वहीं, अगर आप खुद एसएमएस नहीं भेजना चाहते तो स्पैम कॉल्स से छुटकारा पाने के लिए अपने मोबाइल नेटवर्क के कस्टमर केयर से भी संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा, कुछ थर्ड पार्टी ऐप्स भी स्पैम कॉल्स को ब्लॉक करने की सुविधा देते हैं।

[embedyt]https://www.youtube.com/watch?v=1ZQiYQxrxQw&t=50s[/embedyt]














Share This Article
Follow:
मानसी जायसवाल, डेली संवाद ऑनलाइन में डिजिटल कंटेंट राइटर हैं। वे लोकल खबरों पर दमदार पकड़ रखते हैं। वह 5 सालों से अधिक समय से Daily Samvad (Digital) में पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने पत्रकारिता करियर की शुरुआत डेली संवाद से की। उन्होंने पंजाब के जालंधर के खालसा कालेज से एमए की डिग्री हासिल की है।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *