डेली संवाद, अमेरिका। USA H-1B Visa: अमेरिका (America) की ट्रंप सरकार आए दिन ऐसे नियम लेकर आ रही है जिससे भारतीयों को कड़ा झटका लग रहा है। बीते दिन ट्रंप सरकार (Trump Government) ने वहां रह रहे भारतीय छात्रों को झटका दिया था।
वीजा जारी करने की प्रक्रिया करने में बड़ा बदलाव
इसी बीच अब बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि अमेरिका (America) ने H-1B वीजा को लेकर भारतीय (Indian) को बड़ा झटका दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक ट्रंप सरकार H-1B वीजा (Visa) जारी करने की प्रक्रिया करने में बड़ा बदलाव करने जा रही है।

यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
यूएस (US) के होमलैंड सुरक्षा विभाग (डीएचएस) ने इस वीजा (Visa) को जारी करने के लिए भारित (वेटिड) चयन प्रक्रिया का प्रस्ताव रखा है। इस सिस्टम में लॉटरी के बजाय उन आवेदकों को वीजा (Visa) देने में प्राथमिकता मिलेगी, जिनकी प्रोफाइल ज्यादा वजनदार होगी यानी जो ज्यादा कुशल होंगे।

बड़ी संख्या में अमेरिका जाते भारतीय
अमेरिका (America) के H-1B वीजा की चाह रखने वालों में भारतीयों (Indians) की बड़ी संख्या रही है। ऐसे में भारतीयों को ये फैसला सीधे प्रभावित करेगा। इसके साथ ही नए सिस्टम के तहत वीजा (Visa) जारी करते समय आवेदक की सैलरी और क्वालिफिकेशन भी देखी जाएगी।

H-1B वीजा (Visa) कार्यक्रम के जरिए अमेरिकी टेक कंपनियां हाई स्किल्ड विदेशी कर्मचारियों को नियुक्त करने की इजाजत मिलती है। हर साल बड़ी तादाद में अमेरिकी कंपनियां भारतीय कर्मचारियों को अमेरिका (America) ले जाने के लिए H-1B वीजा का सहारा लेते हैं।






