डेली संवाद, नई दिल्ली। Baby doll Archi Assam influencer Archita Phukan viral video: बीते दिनों सोशल मीडिया पर बेबी डाल अर्चिता फुकन (Baby doll Archi) नाम की लड़की काफी वायरल हुई थी। उस दौरान दावा किया जा रहा था कि अर्चिता फुकन (Archita Phukan) ने एडल्ट इंडस्ट्री (Adult Industry) में प्रवेश कर लिया है क्योंकि उसने एडल्ट स्टार केंड्रा लस्ट (Kendra Lust) के साथ फोटो पोस्ट की थी।
पुलिस ने किया खुलासा
इस मामले में अब पुलिस ने बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस ने बताया कि वायरल वीडियो (Viral Video) में दिख रही महिला वास्तव में है ही नहीं। यह पूरा इंस्टाग्राम प्रोफाइल उसके पूर्व प्रेमी ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और बदली गई तस्वीरों की मदद से बनाया गया है।

यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
बताया जा रहा है कि असम (Assam) से संबंध रखने वाला एक लड़का प्रीतम बोरा मैकेनिकल इंजीनियर के तौर पर काम करता है। वह एक लड़की से प्रेम करता था, जिसने कथित तौर पर उसका बार-बार अपमान किया लड़की भी असम (Assam) की रहने वाली है। इस दौरान लड़के ने प्रेमिका से बदला लेने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का इस्तेमाल कर उसकी फोटो वायरल कर दी।

AI से बनाई फेक प्रोफाइल्स
पुलिस ने बताया कि महिला को इसके बारे में कोई जानकारी नहीं थी। पुलिस ने आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि उसने यह साजिश इसलिए रची ताकि ब्रेकअप के बाद उस महिला को बदनाम किया जा सके और उसका मज़ाक उड़ाया जा सके। यह घटना सोशल मीडिया (Social Media) पर फेक प्रोफाइल्स और AI के गलत इस्तेमाल का एक चौंकाने वाला उदाहरण है।

बंद हुआ अकाउंट
बता दे कि बेबीडॉल आर्ची (Baby doll Archi) अकाउंट 2020 में बनाया गया था और इस पर जुलाई तक 13 लाख से ज्यादा फ़ॉलोअर्स थे पहले इस अकाउंट पर 670K फ़ॉलोअर्स थे लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद कुछ ही दिनों में 13 लाख फ़ॉलोअर्स हो गए थे। अब ये अकाउंट बंद हो चुका है।

Kendra Lust के साथ वीडियो
अमेरिकी एडल्ट स्टार Kendra Lust के साथ वायरल तस्वीर और टैग की वजह से अफ़वाहें फैली कि थी कि वे एडल्ट एंटरटेनमेंट में कदम रखने वाली हैं। जिस तरह की पोस्ट और जिन लोगों के साथ आर्ची ने तस्वीरें शेयर की हैं, उन्हें देखते हुए कयास लगाया जा रहा था कि उसने अमेरिकन एडल्ट इंडस्ट्री ज्वाइन कर ली है।






