डेली संवाद, लुधियाना। Punjab News: पंजाब (Punjab) में लूट और चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही है। ऐसी ही एक खबर सामने आ रही है। खबर है कि पंजाब में दिन दहाड़े ज्वैलरी शाप में चोरी हुई है।
सोने की चेन चोरी कर फरार
मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब (Punjab) के जिला लुधियाना (Ludhiana) के गांव डेहलों स्थित ज्यूलर शॉप पर खरीददारी के बाहने आए दो युवक दुकान से सोने की चेन चोरी कर फरार हो गए। दुकानदार ने इसकी शिकायत पुलिस को दी है।
यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
पुलिस ने मामले की जांच कर आरोपियों की पहचान कर ली है। पुलिस ने आरोपी की ऋषि कुमार दुआ और प्रदीप सिंह है। जोकि खन्ना के मलोद के रहने वाले है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
ट्रैडी ज्यूलर्स नाम से दुकान
दुकानदार रविंदर सिंह ने बताया कि वह मालेरकोटला का रहने वाला है। गांव डेहलों में उसकी ट्रैडी ज्यूलर्स के नाम से दुकान है। उसके पास दो युवक आए थे जोकि सोने की चेन खरदीना चाहते थे। उन्होंने आकर उसे सोने की चेन दिखाने के लिए कहा। इस पर उसने युवकों को सोने की चेन दिखानी शुरू कर दी, तो एक युवक ने उसे बातों में उलझा लिया।
इसी बीच दुसरे युवक ने चेन चुरा ली और गले में डाल ली। इसके बाद बिना कुछ खरीददारी करके फरार हो गए। उसे शक हुआ तो उसने देखा तो चेन गायब थी। इसके बाद सीसीटीवी कैमरे चेक करने पर वारदात के बारे में पता चला।







