डेली संवाद, नई दिल्ली। Russia Plane Crash: इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि रूस (Russia) का यात्रियों से भरा विमान चीन (China) की सीमा के पास क्रैश हो गया है जिससे हड़कंप मच गया है।
विमान चीन की सीमा के पास क्रैश
मिली जानकारी के मुताबिक रूस (Russia) का एक यात्री विमान चीन की सीमा के पास क्रैश हो गया है। रॉयटर्स के मुताबिक ये विमान रूस के पूर्वी अमूर क्षेत्र में उड़ रहा था। इस विमान में चालक दल के सदस्यों सहित लगभग 50 लोग सवार थे।

यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने पंजाबियों को दिया बड़ा तोहफा, Super VISA का किया ऐलान
रिपोर्ट्स के मुताबिक सभी के मारे जाने की आशंका है। इससे पहले विमान का एटीसी यानी एयर ट्रैफिक कंट्रोलर से संपर्क टूटने की बात कही जा रही थी, लेकिन अब साफ़ हो गया है कि विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है।
Passenger plane with 49 people crashes in Russia’s Amur region
No survivors reported — media
Burning wreckage was spotted from a helicopter https://t.co/aYeKIdFIqF pic.twitter.com/X4Nj4ujtxj
— RT (@RT_com) July 24, 2025
लोकल इमरजेंसी मिनिस्ट्री ने बताया कि विमान खाबरोवस्क, ब्लागोवेशचेंस्क होते हुए टिंडा जा रहा था। यह चीन की सीमा के पास है। टिंडा पहुंचने से पहले वह रडार से गायब हो गया और उसका संपर्क टूट गया। घटना के तुरंत बाद से ही राहत और बचाव टीम को रवाना कर दिया गया था।
सवार थे 50 लोग
रूस की स्थानीय आपातकालीन सेवाओं ने पुष्टि की है कि हादसे की जगह का पता चल चुका है। एक बचाव हेलीकॉप्टर ने विमान के जलते हुए मलबे को घने जंगलों में देखा। विमान में कुल 50 लोग सवार बताए जा रहे हैं। जिनमें 43 यात्री थे।

इनमें 5 छोटे बच्चे भी शामिल थे। विमान में 7 क्रू मेंबर भी थे।






