Innocent Hearts News: “इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन्स द्वारा ‘प्रतिभा मंच’ टैलेंट हंट- 2025 का सफल आयोजन”

Muskan Dogra
3 Min Read
Innocent Hearts News

डेली संवाद, जालंधर। Innocent Hearts News: इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन्स की सांस्कृतिक समिति द्वारा “प्रतिभा मंच” टैलेंट हंट – 2025 का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य नवप्रवेशित छात्रों का हार्दिक स्वागत करना तथा उनकी छिपी हुई प्रतिभाओं को उजागर करने के लिए एक जीवंत और रंग-बिरंगा मंच प्रदान करना था।

Innocent Hearts News
Innocent Hearts News

इस अवसर पर छात्रों ने आर्ट एंड क्राफ्ट, लेखन, रोमांचक गतिविधियों जैसी विभिन्न श्रेणियों में अपने हुनर का शानदार प्रदर्शन किया। छात्रों ने अत्यंत उत्साह और रचनात्मकता के साथ भाग लिया, जिससे उपस्थित सभी जन मंत्रमुग्ध हो गए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. गगनदीप कौर धंजू (डायरेक्टर-एकेडमिक्स) और राहुल जैन (डायरेक्टर – ऑपरेशन्स) ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दीं।

यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने पंजाबियों को दिया बड़ा तोहफा, Super VISA का किया ऐलान

प्रतियोगिताओं में जसदीप (MLS-प्रथम सेमेस्टर) ने कविता पाठ में प्रथम स्थान प्राप्त किया, वहीं ईशनूर सिंह (B.Com-प्रथम सेमेस्टर) ने स्टोरीटेलिंग में दर्शकों को प्रभावित किया। ‘फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट’ प्रतियोगिता में विशाल (MBA-प्रथम सेमेस्टर) पहले, गुलशन पाल (B.Voc HCM-प्रथम सेमेस्टर) दूसरे और मनजोत सिंह (B.Voc HCM- प्रथम सेमेस्टर) तीसरे स्थान पर रहे।

Innocent Hearts News
Innocent Hearts News

‘स्कैवेंजर हंट’ में BCA (प्रथम सेमेस्टर) की हरनूर सिंह, गुरशरण सिंह, गुरकीरत सिंह, अंशदीप और आकाश शर्मा की टीम विजेता रही। मेहंदी प्रतियोगिता में किरणदीप कौर (BHMCT) ने, और नेल आर्ट में अमनजोत कौर (BCA – प्रथम सेमेस्टर) ने अपनी अद्वितीय प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कोलाज मेकिंग में गुरसिमरन (B.Com – प्रथम सेमेस्टर) ने जीत दर्ज की।

Innocent Hearts News
Innocent Hearts News

कुकिंग विदआउट फायर श्रेणी में रूबी और मनमीत (BHMCT) ने शानदार प्रदर्शन किया, जबकि माइक्रोबायोलॉजी विभाग से सहजप्रीत कौर ने ‘डेयर टू डिस्कवर’ गतिविधि में जीत हासिल की। सोलो सिंगिंग में साक्षी (BBA – प्रथम सेमेस्टर) पहले, करण गिल (B.Voc WT & MM) दूसरे और स्वीटा (B.Voc WT & MM) तीसरे स्थान पर रहीं। सोलो डांस में जसप्रीत (MBA – प्रथम सेमेस्टर) ने अपनी प्रस्तुति से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। डुएट डांस में स्वीटा और संध्या ने शानदार प्रदर्शन किया।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *