डेली संवाद, नई दिल्ली/यूके। PM Narendra Modi UK Visit News Update: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने गुरुवार को ब्रिटेन (UK) के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर (Keir Starmer) से चरमपंथी सोच रखने वाले लोगों के खिलाफ एक्शन लेने की अपील की। उन्होंने ब्रिटिश पीएम से मुलाकात के दौरान कहा कि जो लोग लोकतंत्र को कमजोर करने के लिए लोकतांत्रिक आजादी का गलत इस्तेमाल करते हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने पंजाबियों को दिया बड़ा तोहफा, Super VISA का किया ऐलान
न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कहा कि आजादी के नाम पर लोकतंत्र को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करने वालों को जिम्मेदार ठहराना जरूरी है। PM मोदी ने यह बात ऐसे समय में कही जब ब्रिटेन में खालिस्तान समर्थकों का असर बढ़ रहा है। PM मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर कहा- हम पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा करने के लिए प्रधानमंत्री स्टार्मर और उनकी सरकार के आभारी हैं।

आतंकवाद के खिलाफ सख्त लड़ाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में किसी तरह के दोहरे मापदंड की कोई जगह नहीं होनी चाहिए। पीएम मोदी (PM Narendra Modi) ने यह भी कहा कि भारत से भागे हुए आर्थिक अपराधियों को वापस लाने के लिए ब्रिटेन को सहयोग करना चाहिए।
भारत-ब्रिटेन के बीच फ्री ट्रेड एग्रीमेंट हुआ
भारत (India) और ब्रिटेन (UK) के बीच फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA) हो गया है। PM मोदी (PM Narendra Modi) और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर की मौजूदगी में गुरुवार को लंदन में एग्रीमेंट पर दस्तखत हुए। इसे लेकर दोनों देशों के बीच 3 साल से बातचीत चल रही थी।

समझौते के बाद नेताओं ने एक साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान पीएम मोदी (PM Narendra Modi) ने समझौते को ऐतिहासिक बताते हुए खुशी जताई। उन्होंने भारत- इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का भी जिक्र किया। मोदी ने कहा कि यूके में रहने वाले भारतीय मूल के लोग हमारे संबंधों में एक लिविंग ब्रिज का काम करते हैं। मोदी ने स्टार्मर को भारत आने का न्योता दिया।
भारत में UK की व्हिस्की-कारें सस्ती होंगी
भारत में UK की कारें, व्हिस्की, कपड़े और फुटवियर सस्ते होंगे। आज 24 जुलाई को भारत और यूके ने फ्री ट्रेड एग्रीमेंट पर साइन किया। 2022 से इस पर बातचीत चल रही थी। अब भारत के 99% सामानों को UK में जीरो टैरिफ पर निर्यात किया जाएगा।

वहीं यूके के 99% सामान 3% एवरेज टैरिफ पर आयात होंगे। इससे 2030 तक द्विपक्षीय व्यापार दोगुना होकर 120 बिलियन डॉलर तक पहुंचने की संभावना है। वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल और ब्रिटिश व्यापार मंत्री जोनाथन रेनॉल्ड्स ने पीएम नरेंद्र मोदी और उनके यूके समकक्ष कीर स्टार्मर की उपस्थिति में इस समझौते पर साइन किए।






