डेली संवाद, कनाडा। PR In Canada: कनाडा (Canada) में पीआर (PR) की उम्मीद कर रहे भारतीयों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। अगर आप भी कनाडा की पीआर (PR) हासिल करना चाहते है तो ये खबर आपके लिए बहुत जरूरी है।
विदेशी नागरिकों के लिए बड़ा मौका
दरअसल कनाडा में स्थायी निवास पाने के इच्छुक विदेशी नागरिकों के लिए बड़ा मौका है। कनाडा (Canada) के आव्रजन प्राधिकरण (Immigration) ने विदेशी नागरिकों को परमानेंट रेजीडेंसी (PR) आवेदन करने के लिए आमंत्रित किया है।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने पंजाबियों को दिया बड़ा तोहफा, Super VISA का किया ऐलान
आव्रजन, शरणार्थी और नागरिकता कनाडा (IRCC) ने स्वास्थ्य और सामाजिक सेवा व्यवसायों के अंतर्गत एक्सप्रेस एंट्री ड्रॉ (Express Entry Draw) के परिणामों की घोषणा की है। इसके तहत 12 जुलाई को पात्र विदेशी नागरिकों को 4,000 एक्सप्रेस एंट्री निमंत्रण जारी किए गए हैं।
202 विदेशी नागरिकों को भेजे निमंत्रण
मिली जानकारी के मुताबिक पीआर (PR) आवेदन के लिए आमंत्रित होने के लिए न्यूनतम रैंक 4,000 या उससे अधिक होनी चाहिए। 21 जुलाई को एक्सप्रेस एंट्री सिस्टम (Express Entry System) के प्रांतीय नामांकित कार्यक्रम के तहत IRCC ने चयनित विदेशी नागरिकों को 202 निमंत्रण भेजे, जिनमें सबसे कम रैंक वाले उम्मीदवार को 788 का CRS स्कोर है।
बता दे कि कनाडा (Canada) का एक्सप्रेस एंट्री (Express Entry) कार्यक्रम स्थायी निवास चाहने वाले कुशल प्रवासियों के लिए है। इसे इमिग्रेशन, रिफ्यूजी एंड सिटिजनशिप कनाडा (IRCC) की ओर से विभिन्न कार्यक्रमों- जैसे फेडरल स्किल्ड वर्कर प्रोग्राम, कैनेडियन एक्सपीरियंस क्लास, फेडरल स्किल्ड ट्रेड प्रोग्राम और प्रोविंशियल नॉमिनी प्रोग्राम के तहत किया जाता है।