PR In Canada: कनाडा की PR हासिल करने का सुनहरा मौका, 4 हजार विदेशी नागरिकों को निमंत्रण; पंजाबियों को होगा बड़ा फायदा

Muskaan Dogra
2 Min Read
Canada News
Punjab Government
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

डेली संवाद, कनाडा। PR In Canada: कनाडा (Canada) में पीआर (PR) की उम्मीद कर रहे भारतीयों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। अगर आप भी कनाडा की पीआर (PR) हासिल करना चाहते है तो ये खबर आपके लिए बहुत जरूरी है।

विदेशी नागरिकों के लिए बड़ा मौका

दरअसल कनाडा में स्थायी निवास पाने के इच्छुक विदेशी नागरिकों के लिए बड़ा मौका है। कनाडा (Canada) के आव्रजन प्राधिकरण (Immigration) ने विदेशी नागरिकों को परमानेंट रेजीडेंसी (PR) आवेदन करने के लिए आमंत्रित किया है।

Canada PR Visa

यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने पंजाबियों को दिया बड़ा तोहफा, Super VISA का किया ऐलान

आव्रजन, शरणार्थी और नागरिकता कनाडा (IRCC) ने स्वास्थ्य और सामाजिक सेवा व्यवसायों के अंतर्गत एक्सप्रेस एंट्री ड्रॉ (Express Entry Draw) के परिणामों की घोषणा की है। इसके तहत 12 जुलाई को पात्र विदेशी नागरिकों को 4,000 एक्सप्रेस एंट्री निमंत्रण जारी किए गए हैं।

PR In Canada
PR In Canada

202 विदेशी नागरिकों को भेजे निमंत्रण

मिली जानकारी के मुताबिक पीआर (PR) आवेदन के लिए आमंत्रित होने के लिए न्यूनतम रैंक 4,000 या उससे अधिक होनी चाहिए। 21 जुलाई को एक्सप्रेस एंट्री सिस्टम (Express Entry System) के प्रांतीय नामांकित कार्यक्रम के तहत IRCC ने चयनित विदेशी नागरिकों को 202 निमंत्रण भेजे, जिनमें सबसे कम रैंक वाले उम्मीदवार को 788 का CRS स्कोर है।

PR In Canada
PR In Canada

बता दे कि कनाडा (Canada) का एक्सप्रेस एंट्री (Express Entry) कार्यक्रम स्थायी निवास चाहने वाले कुशल प्रवासियों के लिए है। इसे इमिग्रेशन, रिफ्यूजी एंड सिटिजनशिप कनाडा (IRCC) की ओर से विभिन्न कार्यक्रमों- जैसे फेडरल स्किल्ड वर्कर प्रोग्राम, कैनेडियन एक्सपीरियंस क्लास, फेडरल स्किल्ड ट्रेड प्रोग्राम और प्रोविंशियल नॉमिनी प्रोग्राम के तहत किया जाता है।

[embedyt]https://www.youtube.com/watch?v=1ZQiYQxrxQw&t=50s[/embedyt]














Share This Article
Follow:
मुस्कान डोगरा, डेली संवाद ऑनलाइन में डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूसर हैं। वे क्राइम, राजनीति और लोकल खबरों पर दमदार पकड़ रखते हैं। वह 4 सालों से अधिक समय से Daily Samvad (Digital) में पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने पत्रकारिता करियर की शुरुआत डेली संवाद से की। उन्होंने हरियाणा के महर्षि दयानंद युनिवर्सिटी से मास कॉम्यूनिकेशन की डिग्री हासिल की है।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *