डेली संवाद, फिल्लौर। Jalandhar News: डी.आर.वी. डीएवी शताब्दी कॉलेज फिल्लौर (Phillaur) में नए शैक्षणिक वर्ष 2025-26 के शुभारंभ पर वार्षिक हवन (Havan) का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम पंडित राजेश कुमार ने मंत्रोच्चार कर आहुतियां डालीं।
ईश्वर का आशीर्वाद और सहयोग लेना चाहिए- प्रिंसिपल
पंडित राजेश ने सभी विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने और ईश्वर की शरण में जाने का आशीर्वाद दिया। इस हवन में विशेष अतिथि नगर परिषद फिल्लौर के पूर्व अध्यक्ष श्री रवि कांत गुप्ता, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री अमरिंदर सिंह, श्रीमती सुषमा गोयल, श्री कुमार गौरव, सरदार गुरशरण सिंह हरमन ट्रेडर्स गोराया, एडवोकेट सरदार इंद्रपाल सिंह मान, एडवोकेट श्रीमती रुचिरा सारंग भारद्वाज, पत्रकार मुनीष बावा गोराया उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने पंजाबियों को दिया बड़ा तोहफा, Super VISA का किया ऐलान
इस अवसर पर प्रिंसिपल श्री एस.के. मिढ़ा ने अतिथियों का स्वागत किया और विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि कोई भी कार्य करने से पहले हमें सकारात्मक मन से ईश्वर का आशीर्वाद और सहयोग लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें आज अपने आप से यह प्रण लेना चाहिए कि हम पूरे मन और दिमाग से अच्छी शैक्षणिक योग्यता प्राप्त करके जीवन में अच्छे मुकाम हासिल करेंगे।
ये रहे उपस्थित
उन्होंने कहा कि सरस्वती स्वामी दयानंद जी, जिन्होंने अपना पूरा जीवन शिक्षण संस्थानों और समाज को शिक्षित करने में लगा दिया, हमारे जीवन का आधार बनें। अंत में, प्रधानाचार्य ने मुख्य अतिथियों, स्टाफ सदस्यों और विद्यार्थियों का आगमन पर आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर विद्यार्थियों को आशीर्वाद दिया गया और लड्डू व कड़ाह का प्रसाद परोसा गया। इस अवसर पर समस्त स्टाफ उपस्थित था।






