डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab Weather Update: पंजाब (Punjab) में बीते दो गर्मी से गर्मी पड़ रही है जिससे लोगों का हाल बेहाल हो गया है। मौसम विभाग (IMD) ने अनुमान जताया है कि अगले 4 से 5 दिनों तक मानसून के काफी सक्रिय रहने की संभावना है।
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
मौसम विभाग (IMD) ने अलर्ट जारी करते हुए कहा कि बंगाल की खाड़ी में बना निम्न दबाव उत्तर-पश्चिमी हिस्से में तेजी से बढ़ रहा है। मौसम विभाग ने बताया कि अगले 12 से 24 घंटों में उत्तर भारत में मौसम बदलने वाला है।

यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने पंजाबियों को दिया बड़ा तोहफा, Super VISA का किया ऐलान
26 की रात या 27 जुलाई की सुबह से बारिश शुरू होगी, जो 31 जुलाई तक जारी रहने की संभावना है। मौसम विभाग ने बताया कि बंगाल की खाड़ी और पंजाब-हरियाणा में बने चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र और जम्मू-कश्मीर में पश्चिमी विक्षोभ के कारण दिल्ली में बारिश प्रभावित होगी।
पंजाब और हरियाणा में बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के कारण ओडिशा, झारखंड, गंगीय पश्चिम बंगाल, विदर्भ, छत्तीसगढ़, कोंकण, मध्य महाराष्ट्र के घाट, पश्चिम मध्य प्रदेश, पूर्वी राजस्थान में भारी बारिश की संभावना है। इसके चलते उत्तर प्रदेश, दिल्ली, पंजाब और हरियाणा में बारिश की संभावना है।






