Jalandhar News: मां भगवती के जागरण में संत समाज वेलफेयर सोसायटी के जिला अध्यक्ष और चेयरमैन ने लगाई हाजिरी

Muskan Dogra
3 Min Read
Jalandhar News

डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर शहर के न्यू आदर्श नगर इलाके में स्तिथ जय मां चिंतपूर्णी मंदिर के अध्यक्ष मोनू भगत की अध्यक्षता में 25 जुलाई दिन शुक्रवार को मां भगवती का जागरण करवाया गया। इस मौके पर महामाई का गुणगान भी किया गया।

चेयरमैन सुभाष गोरिया ने लगाई हाजिरी

जागरण समारोह में संत समाज वेलफेयर सोसायटी रजि जिला जालंधर (Jalandhar) के अध्यक्ष देवराज (पपु साई) और एंटी क्राइम समाज सुरक्षा सेल रजि पंजाब के चेयरमैन सुभाष गोरिया विशेष तौर पर हाजिरी लगाने पहुंचे। जागरण की शुरुआत ‘गणपत को प्रथम मनाना है, जागरण को सफल बनाना है…’ भजन से हुई।

यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने पंजाबियों को दिया बड़ा तोहफा, Super VISA का किया ऐलान

स्थानीय भजन गायक मनी लाडला ने मेला मइया दा आवंदा ए हर साल…, सेवादारिंया सेवादारा नूं बख्शो दात्र सेवादारियां का भजन गायकर वातावरण को भक्तिमय बना दिया और श्रद्धालुओं को झुमा डाला। कार्यक्रम के तहत माता का अति भव्य दरबार जगमगाती रोशनी, पुष्पों से सजाया गया, जिसकी छटा देखते बनी।

बड़ी संख्या में भक्त उमड़े

माता के आलौकिक दर्शन, अखंड ज्योत, छप्पन भोग, झांकियों के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में भक्त उमड़े। सभी ने कतारबद्ध होकर माता के दरबार में हाजिरी लगाई। इसके बाद भजनों और लंगर प्रसाद का आनंद लिया। उक्त अवसर पर संत समाज वेलफेयर सोसायटी जिला जालंधर के अध्यक्ष देव राज (पपु साई) ने कहा की मां के शक्ति की उपासना से ही सारे रोग दूर हो जाते है।

Jalandhar News
Jalandhar News

धर्म और संस्कृति की रक्षा के लिए व्यापक स्तर पर प्रयास किए जाने की जरूरत है और आप सभी पर माता रानी की कृपा सदैव बनी रहे मैं यही कामना करता हूँ। एंटी क्राइम समाज सुरक्षा सेल रजि पंजाब के चेयरमैन सुभाष गोरिया ने कहा की धार्मिक आयोजनों से मन में नई उर्जा का संचार होता है। धार्मिक आयोजन आपसी सदभाव बढ़ाने के साथ ही युवा पीढ़ी को अपनी संस्कृति से जुड़ने का अवसर भी प्रदान करते हैं।

बुरी शक्तियों का भी होता नाश

ठुकराल ने कहा आप पाश्चात्य संस्कृति के प्रभाव में आकर युवा पीढ़ी भारतीय संस्कृति से दूर होती जा रही है। अपनी संस्कृति को बचाने के लिए आज युवाओं को अधिक से अधिक संख्या में धार्मिक आयोजना से जोड़ना जरूरी है। उन्होंने कहा कि धार्मिक आयोजन धर्म की राह पर चलने की प्रेरणा देते हैं। साथ ही ऐसे आयोजनों से बुरी शक्तियों का भी नाश होता है।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *