डेली संवाद, संगरूर। Punjab News: पंजाब (Punjab) में सवारियों से भरी बस के हादसे का शिकार होने की खबर सामने आ रही है। खबर है कि पंजाब में PRTC की बस के साथ भयानक हादसा हो गया है जिससे यात्रियों में चीख पुकार मच गई है।
अनियंत्रित होकर गिर गई बस
मिली जानकारी के मुताबिक बरनाला (Barnala) से जगराओं जा रही बस का महिला कलां के अधीन आते गांव गहल से टल्लेवाल की ओर जाने वाली प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत बनी सड़क पर हादसा हो गया। यहां PRTC बस पेड़ों की नीची टहनियों और सड़क में गड्डों के कारण अनियंत्रित होकर गिर गई।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने पंजाबियों को दिया बड़ा तोहफा, Super VISA का किया ऐलान
तभी हादसे के वक्त खेतों में काम कर रहे स्थानीय किसानों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर यात्रियों को बाहर निकाला। सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं, लेकिन घटना के बाद उनमें डर का माहौल बन गया। वहीं जानकरी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई है और जांच की जा रही है।






