Punjab News: शिक्षा मंत्री द्वारा शिक्षा गुणवत्ता को ऊंचा उठाने हेतु शिक्षकों से संवाद

Daily Samvad
4 Min Read
Harjot Singh Bains interacts with teachers

डेली संवाद, चंडीगढ़/संगरूर। Punjab News: पंजाब सरकार के स्कूली शिक्षा विभाग द्वारा राज्य के सरकारी स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता और स्तर को और अधिक ऊंचा उठाने के उद्देश्य से एक विशेष प्रयास के तहत पंजाब के स्कूल शिक्षा मंत्री श्री हरजोत सिंह बैंस (Harjot Singh Bains) ने जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डी आई ई टी ), संगरूर में “शिक्षकों से संवाद” के ज़रिए शिक्षकों से सुझाव और फीडबैक प्राप्त किया।

Harjot Singh Bains
Harjot Singh Bains

पंजाब के स्कूल अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान प्राप्त कर रहे

हरजोत सिंह बैंस ने आज संगरूर ज़िले के स्कूल प्रमुखों से विशेष बातचीत करते हुए उनसे बहुमूल्य सुझाव लिए ताकि शिक्षा की गुणवत्ता तथा स्कूलों के ढांचागत संसाधनों में और सुधार किया जा सके। शिक्षकों को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री ने कहा कि पंजाब के सरकारी स्कूल अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान प्राप्त कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने पंजाबियों को दिया बड़ा तोहफा, Super VISA का किया ऐलान

उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार की नीति दिखावे की नहीं, बल्कि परिणाम केंद्रित है। उन्होंने शिक्षकों की समस्याओं के समाधान का पूरा विश्वास दिलाते हुए 400 करोड़ रुपये की लागत से कंप्यूटर लैबों के नवीनीकरण की योजना की घोषणा की। साथ ही बताया कि स्कूलों में इंटरएक्टिव पैनल लगाए जा रहे हैं और शिक्षकों के तीसरे बैच को प्रशिक्षण हेतु विदेश भेजा जाएगा, जिसकी चयन प्रक्रिया केवल मेरिट आधारित होगी।

400 नए प्रिंसिपलों की नियुक्ति

कैबिनेट मंत्री ने यह भी बताया कि लेक्चररों की पदोन्नति, 400 नए प्रिंसिपलों की नियुक्ति तथा स्कूलों में बैठने और सफाई की सुविधाओं में सुधार जैसी कई प्राथमिक पहलें की गई हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री स भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार के लिए शिक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने यह भी बताया कि राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे (एन ए एस ) 2024 में पंजाब ने शानदार प्रदर्शन करके राष्ट्रीय स्तर पर अपनी स्थिति को और मजबूत किया है।

मंत्री ने यह भी बताया कि सरकारी स्कूलों के 845 विद्यार्थियों ने एन ई ई टी (नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट) में सफलता हासिल की है और 265 विद्यार्थियों ने जे ई ई (ज्वाइंट एंट्रेस एग्जामिनेशन मेंस) क्लियर कर स्कूल शिक्षा विभाग की शैक्षणिक उत्तमता बाबत प्रतिबद्ध साबत की है।

‘स्कूल ऑफ हैप्पीनेस’ और ‘स्कूल ऑफ ब्रिलियंस’ जैसी पहलें शुरू की

शिक्षकों को बधाई देते हुए स हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा स्कूली शिक्षा को और बेहतर बनाने और विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य हेतु ‘स्कूल ऑफ एमिनेंस’, ‘स्कूल ऑफ हैप्पीनेस’ और ‘स्कूल ऑफ ब्रिलियंस’ जैसी पहलें शुरू की गई हैं।

शिक्षा मंत्री ने बताया कि आम आदमी पार्टी की सरकार द्वारा शिक्षकों को सिंगापुर, फिनलैंड और अहमदाबाद की प्रसिद्ध अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं में तकनीकी एवं आधुनिक शिक्षा प्रणाली के अनुसार प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उन्होंने “शिक्षकों से संवाद” पहल को ऐसा मंच बताया जहाँ शिक्षकों की बातों को गंभीरता से सुनते हुए उनके सुझावों को प्राथमिकता दी जाती है और शिक्षा में संयुक्त सुधार के लिए प्रयास किए जाते हैं।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *