डेली संवाद, चंडीगढ़। Weather Update: पंजाब के मौसम में लगातार बदलाव आ रहा है। लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं मानसून की रफ्तार धीमी होने के कारण इस हफ्ते बारिश के आसार बहुत कम है।
1 अगस्त तक पंजाब में बारिश-तूफान का कोई अलर्ट नहीं
पंजाब में कुछ इलाकों को छोड़कर बारिश के आसार बहुत कम है और लोगों को फिलहाल उमस और गर्मी से राहत मिलने के आसार नहीं है। मौसम विभाग के अनुसार 1 अगस्त तक पंजाब (Punjab) में बारिश-तूफान का कोई अलर्ट नहीं है।
यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
वहीं इस दौरान हल्की बारिश हो सकती है पर अधिकतर इलाकों में मौसम साफ रहने की संभावना है। वहीं कल राज्य के ज्यादातर जिलों में बारिश हो सकती है पर बारिश के बहुत तेज होने की संभावना नहीं है। इसके साथ ही कोई भी अलर्ट जारी नहीं किया गया है।

चंडीगढ़ वासियों ने ली राहत की सांस
उमस भरी गर्मी के बाद आज रविवार को दोपहर के समय सावन की झड़ी लग गई और तेज बारिश हुई। लंबे समय बाद हुई बारिश के बाद चंडीगढ़ वासियों ने राहत की सांस ली।
आपको बता दें कि इससे पहले शहर में मौसम शुष्क था और उमस व गर्मी से लोगों का बुरा हाल था। भारी बारिश के बाद लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली वहीं सी.ई.टी. परीक्षा के लिए आए छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
आसपास के इलाकों में अलर्ट जारी
इसके साथ ही बारिश के चलते सुखना झील पर असर देखने को मिला। झील का जलस्तर खतरे के निशान से थोड़ा नीचे बना हुआ है। इसलिए प्रशासन ने आसपास के इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया है। प्रशासन का कहना है कि अगर 2 दिन तक इसी तरह बारिश जारी रही तो सुखना झील के फ्लड गेट खोलने पड़ सकते हैं।







