डेली संवाद, देहरादून। Uttarakhand Panchayat Chunav LIVE: उत्तराखंड में पंचायत चुनाव के लिए मतदान हो रहा है। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के सेकेंड फेज में 40 विकासखंडों में सोमवार को वोट डाले जा रहे हैं। इस चरण में 5033 पदों के लिए 14751 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 21.57 लाख वोटर्स मतपेटियों में बंद करेंगे।
मतगणना 31 जुलाई को
देहरादून (Dehradun) के विकासखंड सहसपुर में 16, रायपुर में 19.84 व डोईवाला में 14.92 प्रतिशत मतदान सुबह के लिए 10 बजे तक।जिले में अभी तक कुल 15.80 प्रतिशत मतदान हुआ। वोटिंग सोमवार सुबह आठ बजे से शुरू हो गया। मतगणना 31 जुलाई को होगी।
यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2025 के तहत दूसरे चरण में शामिल पौड़ी जिले के सभी सात विकासखण्डों के मतदान केंद्रों पर प्रातः 8 बजे से मतदान शुरू हो गया था।

मतदाताओं की संख्या
कुल मतदाता – 195681
कुल मतदान केंद्र – 548

विकासखण्डवार मतदान प्रतिशत सूचना (प्रातः 08-10 बजे तक)
- पौड़ी- 12.5%
- कोट-9.2%
- कल्जीखाल-12.8%
- द्वारीखाल-12.3%
- दुगड्डा-11.0%
- यमकेश्वर-7.8%
- जयहरीखाल-12.0%
- कुल मतदान प्रतिशत:11.00%






