डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब (Punjab) में मान सरकार की लैंड पूलिंग योजना (Land Pooling Scheme) को लेकर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। मान सरकार को किसानों और विपक्षी दलों द्वारा घेरा जा रहा है।
आप नेताओं केप्रवेश पर रोक
पंजाब के लोगों द्वारा इसका काफी विरोध किया जा रहा है। इसी बीच खबर समन आ रही है कि लुधियाना (Ludhiana) के जगराओं के चार गांवों ने आम आदमी पार्टी के नेताओं को गांव में प्रवेश करने से रोकने के लिए बोर्ड लगा दिए है।
यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
जानकारी के अनुसार जगराओं के अलीगढ़, मालकी, पोना और अगवार गुज्जर गांवों के लोगों ने लैंड पूलिंग योजना के विरोध में कल शाम गांव की सीमाओं पर बोर्ड लगा दिए थे, जिसमें आम आदमी पार्टी के किसी भी नेता के गांव में प्रवेश पर रोक लगा दी गई थी लेकिन बीती रात ही किसी अज्ञात लोगों द्वारा इसको फाड़ दिया गया है।

इन पोस्टरों पर मुख्यमंत्री भगवंत मान और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की तस्वीरें हैं और लिखा है, “भगवंत मान भगाओ, पंजाब बचाओ” और “केजरीवाल भगाओ, ज़मीन बचाओ”। इसके साथ लिखा है कि जब तक लैंड पूलिंग नीति रद्द नहीं हो जाती, तब तक गांव में किसी भी आप नेता के प्रवेश पर सख्त प्रतिबंध है।
.@INCPunjab stands firmly with our annadatas.@AAPPunjab land pooling is a legalised land grab — farmers are rightly furious.
Villages banning AAP leaders is just the beginning.
“No policy is bigger than a farmer’s right to his land.”
Punjab will fight back.#ZameenBachao… pic.twitter.com/OxWi41jIdF
— Amarinder Singh Raja Warring (@RajaBrar_INC) July 28, 2025
इस अवसर पर एकत्रित हुए लोगों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए यह भी कहा कि वे अपने खून का एक-एक कतरा बहा देंगे, लेकिन अपनी एक मरला जमीन भी अधिग्रहित नहीं होने देंगे। उन्होंने कहा कि सरकार की भूमि अधिग्रहण योजना के विरोध में चारों गांवों की सीमाओं पर बोर्ड लगा दिए थे, जिनमें आम आदमी पार्टी के किसी भी नेता के गांव में प्रवेश पर रोक लगा दी गई थी, जिसे कल रात कुछ अज्ञात लोगों ने फाड़ दिया।






