डेली संवाद, जर्मनी। Germany Train Accident: इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है एक बड़ा रेल हादसा हो गया है जिसमें तीन लोगों की मौत और कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए है।
तीन लोगों की मौत
मिली जानकारी के मुताबिक जर्मनी (Germany) में एक यात्री ट्रेन के पटरी से उतर जाने से एक बड़ा हादसा हुआ। हादसा इतना भयानक था कि तीन लोगों की मौत हो गई और कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए है। रेलवे अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी है।

यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
पुलिस ने बताया कि म्यूनिख से लगभग 158 किलोमीटर (98 मील) पश्चिम में रीडलिंगन के पास हुई इस दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। यात्री ट्रेन जर्मन शहर सिग्मारिंजेन से उल्म शहर जा रही थी। वहीं अभी यह स्पष्ट नहीं है कि इस दुर्घटना में कितने लोग घायल हुए हैं।
दो डिब्बे पटरी से उतरें

बताया जा रहा है कि एक जंगली इलाके में ट्रेन के कम से कम दो डिब्बे पटरी से उतर गए। उस समय ट्रेन में लगभग 100 लोग सवार थे। जर्मन चांसलर फ्रेडरिक मर्ज ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक ‘पोस्ट’ साझा करते हुए कहा कि वह पीड़ितों के प्रति शोक और उनके परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं।
स्थानीय मीडिया के मुताबिक, दुर्घटना के तुरंत बाद हेलीकॉप्टर घायलों को इलाके के अस्पतालों में पहुंचाने के लिए पहुंच गए। इस दौरान आसपास के अस्पतालों के आपातकालीन डॉक्टरों को भी सूचित कर दिया गया।






