डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: आस्था के समंदर में श्रद्धा का सैलाब। ढोल नगाड़े पर नृत्य करते श्रद्धालु, पुष्पवर्षा के साथ चारों तरफ माता के जयकारों की गूंज। फिर भी असीम शांति का एहसास। मां चिंतपूर्णी दरबार में प्रेम, सद्भावना, आस्था, भाईचारा, सौहार्द व उल्लास का प्रतीक सावन मेला शुक्रवार से शुरू हो चुका है।

असंख्य लंगर भंडारों का आयोजन किया गया
पंजाब के इलावा दिल्ली, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, हरियाणा आदि राज्यों व विदेश से पहुंचे हजारों श्रद्धालु इस अविस्मरणीय पल के साक्षी बने। इस दौरान सैंकड़ों की संख्या में भक्तों द्वारा मां भक्तों के लिए चोहाल डैम से लेकर माता चिंतपूर्णी जी के दरबार तक असंख्य लंगर भंडारों का आयोजन किया गया है।
यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
पंजाब के केबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत (Mohinder Bhagat) भी इन लंगर भंडारों में हाजरी लगवाने विशेष रूप से अपने साथियों सहित पहुंचे, उन्होंने चोहाल डैम से लेकर माता चिंतपूर्णी जी के दरबार तक जितनी सोसाइटियों द्वारा लंगर लगाए गए उन सभी में हाजरी लगवाई तथा लंगर भंडारे की सेवा की, विभिन्न सोसाइटियों द्वारा श्री मोहिंदर भगत को माता रानी की चुनरी तथा सुंदर स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
माता चिंतपूर्णी जी से प्रार्थना की
केबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत ने सभी देश विदेश में बसे माता के भक्तों को इस श्रावणी मेला की बधाईयां देते हुए उनकी मंगल कामना के लिए तथा माता रानी उनको ओर बल बुद्धि धन-धान्य से संपन्न करें ऐसी माता चिंतपूर्णी जी से प्रार्थना की ताकि यह भक्तगण अगले वर्ष दोगुनी समर्था उत्साह के साथ लंगर भंडारों का आयोजन कर सकें।






