डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब (Punjab) में सरकारी बसों में सफर करने वालों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि पंजाब रोडवेज़ और पीआरटीसी के कर्मचारी कल हड़ताल पर नहीं जाएंगे।
बैठक के बाद लिया फैसला
पंजाब सरकार के अधिकारियों के साथ बैठक के बाद यह फैसला लिया गया है। दरअसल पंजाब रोडवेज और पीआरटीसी के ठेका कर्मचारियों की पंजाब सरकार के अधीकारियों के साथ बैठक हुई। बैठक के बाद असंतुष्ट कर्मचारियों ने कहा कि बुधवार को एक और बैठक होगी।

यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
कर्मचारियों ने कहा कि अगर बुधवार को उनकी माँगें नहीं मानी गईं, तो वे सोमवार से बसें रोक देंगे। फिलहाल, कल सुबह से शुरू होने वाली हड़ताल स्थगित कर दी गई है, सुबह से बसें नहीं रुकेंगी और सामान्य रूप से चलेंगी।
सरकार ने किए बड़े-बड़े दावे
बता दे कि पंजाब रोडवेज, पनबस, पीआरटीसी कॉन्ट्रैक्ट वर्कर्स यूनियन पंजाब ने मांगें पूरी न होने पर सरकार के खिलाफ स्थाई धरना शुरू करने का ऐलान किया है। यूनियन ने कहा कि सत्ता में आने से पहले आप सरकार ने बड़े-बड़े दावे किए थे लेकिन अभी उनको पूरा नहीं किया जा रहा है।






