डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब (Punjab) में पुलिस की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है। खबर है कि पंजाब पुलिस (Punjab Police) ने एक बड़े ऑपरेशन में सीमा पार हथियार तस्करी के एक गिरोह को पकड़ा।
डीपीजी गौरव यादव ने दी जानकारी
मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार किया है जो पाकिस्तान में बैठे एक अपराधी के इशारे पर काम कर रहा था। पंजाब पुलिस (Punjab Police) के डीपीजी गौरव यादव ने इस बात की जानकारी एक्स (ट्विटर) पर दी है।
यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
पुलिस ने उसके पास से 5 पिस्तौलें (2 x 9MM, 2 x .30 बोर, 1 x .32 बोर) बरामद कीं। पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि यह तस्कर पाकिस्तान के एक तस्कर के संपर्क में था। ये हथियार अपराधियों और गैंगस्टरों को देने की योजना थी, ताकि इलाके में शांति भंग की जा सके।
In a major intelligence-led operation, Counter Intelligence – #Amritsar busts a cross-border arms smuggling module and apprehends one operative working under the directions of a #Pakistan-based smuggler and recovers 5 Pistols (2 x 9MM, 2 x .30 bore, 1 x .32 bore)
The accused… pic.twitter.com/ML8HnoFz5a
— DGP Punjab Police (@DGPPunjabPolice) July 29, 2025
डीजीपी ने आगे कहा कि आरोपी की प्रारंभिक जांच में उसके पाकिस्तानी तस्करों से संबंध होने का खुलासा हुआ है। ये हथियार अपराधियों और गैंगस्टरों द्वारा इलाके में शांति और सद्भाव बिगाड़ने के लिए तस्करी किए जाते थे। इस गिरोह के पूरे नेटवर्क और इसके कनेक्शनों का पता लगाने के लिए जांच जारी है।






