डेली संवाद, जालंधर/चंडीगढ़। Jalandhar News: जालंधर के सिविल अस्पताल (Jalandhar Civil Hospital) में आक्सीजन की सप्लाई बाधित होने से तीन मरीजों की मौत के मामले में नया मोड आ गया है। इस मामले में अब पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट (Punjab and Haryana High Court) में याचिका दायर की गई है। इसमें चीफ सैक्रेटरी को पार्टी बनाया गया है।
हाईकोर्ट में याचिका दायर
जानकारी के मुताबिक जालंधर (Jalandhar) के आरटीआई एक्टिविस्ट सिमरनजीत सिंह ने पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दायर करते हुए पंजाब के चीफ सैक्रेटरी को पार्टी बनाया है। इस पर 30 जुलाई को सुनवाई होगी।

डाक्टरों की लापरवाही
आरटीआई एक्टिविस्ट सिमरनजीत सिंह ने याचिका दायर करते हुए इस मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है। उन्होंने आरोप लगाया है कि जालंधर सिविल अस्पताल प्रशासन की लापरवाही के कारण तीन मरीजों की जान चली गई है। उन्होंने पुलिस कमिश्नर से भी मांग की है कि लापरवाह अस्पताल प्रशासन के जिम्मेदार डाक्टरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए।

यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने पंजाबियों को दिया बड़ा तोहफा, Super VISA का किया ऐलान
आपको बता दें कि जालंधर सिविल अस्पताल में तीन मरीजों की मौत में खुलासा हुआ है कि जिस आपरेटर को आक्सीजन प्लांट चलाने की जिम्मेदारी है, वह छुट्टी पर था, उसने अपनी जगह चौथे दर्जे के एक मुलाजिम की ड्यूटी लगाई थी।

जांच कमेटी गठित
उधर, पंजाब के सेहत मंत्री डा. बलबीर सिंह ने कहा है कि मामले की जांच के लिए कमेटी गठित की गई है। ये कमेटी जांच कर रही है, किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। इसके साथ ही डीसी की कमेटी अलग जांच कर रही है।






