डेली संवाद, ऑस्ट्रेलिया। YouTube Ban: देश में 16 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए यूट्यूब चलाने को लेकर सरकार ने कड़ा रुख अपनाया है। बताया जा रहा है कि सरकार ने 16 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए यूट्यूब पर पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
बच्चों के लिए YouTube पर प्रतिबंध
मिली जानकारी के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया (Australia) में 16 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए YouTube पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया (Australia) में 16 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए फेसबुक, इंस्टाग्राम, टिकटॉक, स्नैपचैट और एक्स सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर प्रतिबंध लगा हुआ था, लेकिन अब इस सूची में यूट्यूब भी जुड़ गया है।

यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
सरकार ने इस प्रतिबंध को लेकर एक गाइडलाइन भी जारी की है, जिसमें साफ तौर पर चेतावनी दी गई है कि अगर 16 साल से कम उम्र के बच्चों के यूट्यूब अकाउंट पाए गए या बच्चे किसी सोशल मीडिया अकाउंट को सब्सक्राइब करते पाए गए तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
10 दिसंबर, 2025 से होगा लागू
ऑस्ट्रेलिया की संचार मंत्री अन्निका ने एक मीडिया ब्रीफिंग में कहा कि यूट्यूब प्रतिबंध आदेश 10 दिसंबर, 2025 से सख्ती से लागू किया जाएगा। बता दे कि ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने पिछली छूट को रद्द करते हुए यह निर्णय लिया है जिसमें शैक्षणिक उपयोग के कारण YouTube को प्रतिबंध से बाहर रखा गया था।
YouTube Kids ऐप को प्रतिबंध से रखा बाहर
अब जारी दिशानिर्देशों में कहा गया है कि YouTube Kids ऐप को प्रतिबंध से बाहर रखा गया है यानी बच्चे इस यूट्यूब ऐप का इस्तेमाल कर सकेंगे क्योंकि यूट्यूब किड्स पर अपलोड की गई सामग्री बच्चों के लिए सुरक्षित है।







