Donald Trump: भारत की 6 कंपनियों पर अमेरिका में लगा प्रतिबंध, डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा फैसला

Daily Samvad
4 Min Read
Donald Trump

डेली संवाद, अमेरिका। Donald Trump: Indian companies banned in America – अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने भारत (India) पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने का ऐलान करने के बाद 6 भारतीयो कंपनियों के खिलाफ सख्त कदम उठाया है। डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने भारत की 6 कंपनियों को अमेरिका (America) में कारोबार पर प्रतिबंध लगा दिया है।

भारत पर बड़ा जुर्माना

इसके साथ ही डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने भारत पर एक बड़ा जुर्माना भी लगाया। टैरिफ के बाद अमेरिका ने भारत को एक और बड़ा झटका दिया है। अमेरिका की ट्रंप सरकार ने ईरान से तेल और पेट्रोकेमिकल उत्पादों के व्यापार में शामिल होने के आरोप में 6 भारतीय कंपनियों पर प्रतिबंध लगाया है।

Donald Trump
Donald Trump

पेट्रोकेमिकल्स क्षेत्रों को टारगेट

बताया जा रहा है कि अमेरिका (America) का यह कदम अधिकतम दबाव नीति का हिस्सा है। इसका उद्देश्य है कि ईरान में आर्थिक गतिविधियों को चोट पहुंचाई जा सके। अमेरिकी विदेश मंत्रालय की माने तो 6 भारतीय कंपनियों को कार्यकारी आदेश (ई.ओ.) 13846 के तहत प्रतिबंधित किया गया है।

यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम

यह भी बताया जा रहा है कि अमेरिका का यह कार्यकारी आदेश ईरान के पेट्रोकेमिकल्स क्षेत्रों को टारगेट करता है। जानकारी के मुताबिक ट्रंप प्रशासन ने उन देशों की कंपनियों को भी निशाना बनाया है, जो किसी न किसी तरीके से ईरानी तेल व्यापार से जुड़ी हैं।

Donald Trump
Donald Trump

इन कंपनियों पर भी लगा प्रतिबंध

अमेरिका के विदेश मंत्रालय द्वारा जारी एक बयान में कहा गया कि भारत, संयुक्त अरब अमीरात, तुर्की और इंडोनेशिया की कई कंपनियों को ईरानी मूल के पेट्रोकेमिकल उत्पादों की बड़ी मात्रा में बिक्री और खरीद के लिए प्रतिबंधित किया जा रहा है।

वहीं, इस बयान में बताया गया है कि जैसा कि राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा है, कोई भी देश या व्यक्ति जो ईरानी तेल या पेट्रोकेमिकल्स खरीदने का विकल्प चुनता है, वह अमेरिकी प्रतिबंधों के जोखिम में है और उसे अमेरिका के साथ व्यापार करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

भारत की इन कंपनियों पर लगाया प्रतिबंध

कंचन पॉलिमर्स: ये कंपनी यूएई-आधारित तानाइस ट्रेडिंग से फरवरी और जुलाई 2024 के बीच पॉलीइथाइलीन सहित 1.3 मिलियन डॉलर से अधिक मूल्य के ईरानी मूल के पेट्रोकेमिकल उत्पादों का आयात और खरीद की है।

अलकेमिकल सॉल्यूशंस: यह एक पेट्रोकेमिकल ट्रे़डिंग कंपनी है, जिसने जनवरी और दिसंबर 2024 के बीच में कई कंपिनियों के साथ 84 मिलियन डॉलर से अधिक मूल्य के ईरानी मूल के पेट्रोकेमिकल उत्पादों का आयात और खरीद की है।

रमणीकलाल एस गोसालिया एंड कंपनी: इस कंपनी ने साल 2024 और 2025 के मध्य में कई कंपनियों से मेथनॉल और टोल्यूनि सहित 22 मिलियन डॉलर से अधिक मूल्य के ईरानी मूल के पेट्रोकेमिकल उत्पादों का आयात और खरीद की है।

जुपिटर डाई केम प्राइवेट लिमिटेड: ये कंपनी भी जनवरी 2024 और जनवरी 2025 के बीच कई कंपनियों से 49 मिलियन डॉलर से अधिक मूल्य के टोल्यूनि सहित ईरानी मूल के पेट्रोकेमिकल उत्पादों के आयात और खरीद के लिए प्रतिबंधित सूची में है।

US President Donald Trump
US President Donald Trump

इस कंपनी पर भी लगा बैन

इसके अलावा अमेरिका द्वारा ग्लोबल इंडस्ट्रियल केमिकल्स लिमिटेड और पर्सिस्टेंट पेट्रोकेम प्राइवेट लिमिटेड भी पर भी प्रतिबंध लगाया गया है। बताया जाता है कि इन दोनों कंपनियों ने भी 51 मिलियन डॉलर और 14 मिलियन डॉलर से अधिक का कारोबार किया है।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *