Rahul Gandhi: राहुल गांधी का करारा पलटवार, बोले-ट्रम्प ने सही कहा कि इंडियन इकोनॉमी मर चुकी, इसे PM ने मारा

Daily Samvad
3 Min Read
Rahul Gandhi Congress

डेली संवाद, नई दिल्ली। Rahul Gandhi: अमेरिका (America) के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के फैसले के बाद भारत की राजनीति में उबाल है। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि पूरी दुनिया जानती है कि भाजपा (BJP) ने अडाणी (Adani) की मदद के लिए भारतीय अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर दिया है। ट्रम्प सही कह रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और वित्त मंत्री को छोड़कर सभी जानते हैं कि भारत की इकोनॉमी डेड है।

भारत की इकोनॉमी मर चुकी

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का यह बयान डोनाल्ड ट्रम्प (Donald Trump) के उस बयान के बाद आया, जिसमें उन्होंने कहा कि मुझे फर्क नहीं पड़ता कि रूस और भारत अपनी डेड इकोनॉमी को कैसे संभालते हैं। राहुल ने ट्रम्प के बयान पर कहा- मुझे खुशी हुई कि अमेरिकी राष्ट्रपति ने फैक्ट बताया है। दरअसल बुधवार को अमेरिकी राष्ट्रपति ने भारत पर 25% टैरिफ की घोषणा की थी।

यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम

डोनाल़्ड ट्रम्प (Donald Trump) के बयान के बाद से ही कांग्रेस (Congress) समेत कई पार्टियों से जुड़े लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने अपने X पर पोस्ट किया- भारत की इकोनॉमी मर चुकी है। इसे मोदी (PM Modi) ने मार दिया।

Rahul Gandhi Tweet
Rahul Gandhi Tweet

X पर पोस्ट

  1. मोदी-अडाणी की पार्टनरशिप
  2. नोटबंदी और खामियों वाला GST
  3. ‘असेंबल इन इंडिया’ फेल रहा। (राहुल मेक इन इंडिया को असेंबल इन इंडिया कहते हैं)
  4. MSMEs यानी छोटे-मध्यम उद्योग खत्म हो गए।
  5. किसानों को दबा दिया गया।
  6. मोदी ने भारत के युवाओं को भविष्य खत्म कर दिया, क्योंकि नौकरियां नहीं हैं।
Rahul Gandhi
Rahul Gandhi

भारत पर 25% टैरिफ लगाने का ऐलान

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने 30 जुलाई को भारत पर 1 अगस्त से 25% टैरिफ लगाने का ऐलान किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा कि भारत, रूस से हथियार और ऑयल खरीद रहा है, इसलिए उस पर जुर्माना भी लगाएंगे।

ट्रम्प ने एक और पोस्ट में कहा कि अमेरिका के साथ भारत का व्यापार घाटा बहुत ज्यादा है, इसलिए वे भारतीय सामानों पर टैरिफ लगा रहे हैं। राष्ट्रपति ट्रम्प के फैसलों पर भारत सरकार ने कहा है कि इस फैसले के असर को समझ रही है और देश के हितों को बचाने के लिए हर जरूरी कदम उठाएगी।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *