डेली संवाद, चंडीगढ़। FIR Against SHO Aman Yadav: हरियाणा (Haryana) के नूंह (Nuh) जिले में ओवरलोड डंपरों से अवैध वसूली के मामले में फिरोजपुर झिरका थाने के तत्कालीन थाना प्रभारी अमन यादव और कई अन्य पुलिसकर्मियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट के आदेश पर की गई है।
यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
इस कार्रवाई के बाद हरियाणा (Haryana) पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है, क्योंकि जांच के दायरे में कुछ और पुलिसकर्मियों व अधिकारियों के आने की संभावना है। मुख्य आरोपी अमन यादव मौजूदा समय में नूंह के साइबर थाना प्रभारी के पद पर कार्यरत हैं। इस मामले की जांच की जिम्मेदारी फिरोजपुर झिरका के DSP अजायब सिंह को सौंपी गई है।

अवैध वसूली के साथ उनसे मंथली भी लेते
अमन यादव (SHO Aman Yadav) पर आरोप है कि वह डंपरों से अवैध वसूली के साथ उनसे मंथली भी लेते थे। डंपर मालिकों ने उनके खिलाफ शिकायत दी थी कि पैसे न मिलने पर SHO ने उनके डंपरों के टायर तक फाड़ दिए थे।

कोर्ट के आदेश पर एक्शन
इस शिकायत के बाद पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट के आदेश पर फिरोजपुर झिरका के तत्कालीन थाना प्रभारी अमन यादव, थाने में कार्यरत 3 से 4 होमगार्ड, 3 से 4 अन्य पुलिस कर्मचारी, थाना प्रभारी का ड्राइवर एलबी सिंह, दलाल जावेद, राशिद, इफ्फा और शौकीन के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।






