डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर में अवैध रूप से बन रही इमारतों को लेकर आरटीआई एक्टिविस्ट द्वारा मांगी जा रही सूचनाओं पर निगम का खजाना भर रहा है। ऐसे ही एक मामले में भगवान वाल्मीकि महाराज चौक (ज्योति चौक) के पास एक अवैध इमारत से नगर निगम ने 10.27 लाख रुपए जमा करवाए हैं।
यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
जालंधर (Jalandhar) के आरटीआई (RTI) एक्टिविस्ट रवि छाबड़ा ने बताया कि उन्होंने आरटीआई के जरिए सूचना मांगी थी। इसपर नगर निगम के अफसरों ने एक कामर्शियल इमारत को कंपाउंड करते हुए सरकारी खजाने में 10.27 लाख रुपए जमा करवाया है। इसकी जानकारी निगम अफसरों ने दी है।
पढ़ें नगर निगम की चिट्ठी
आरटीआई एक्टिविस्ट रवि छाबड़ा के मुताबिक नगर निगम के खजाने को इन इमारतों से कंपाउंड फीस की एवज में करोड़ों रुपए आ सकते हैं। उन्होंने कहा कि नाजायज तरीके से बनाई गई इमारत को बिल्डिंग बाइलाज के तहत कंपाउंड किया जा सकता है। जिससे निगम के खजाने में पैसा आएगा।







