GST News: पंजाब के GST राजस्व में रिकॉर्ड तोड़ बढ़ोतरी जारी, जुलाई में 32 प्रतिशत से अधिक बढ़ोतरी दर्ज

Daily Samvad
5 Min Read
GST News
Punjab Government
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

डेली संवाद, चंडीगढ़। GST News: पंजाब के वित्त, योजना, आबकारी और कराधान मंत्री एडवोकेट हरपाल सिंह चीमा ने आज यहाँ ऐलान किया कि राज्य ने एक बार फिर टैक्स राजस्व बढ़ोतरी के मामले में रिकॉर्ड तोड़ते हुये जुलाई 2025 में वसूले गए वस्तु और सेवा कर (GST) में पिछले साल की इसी अवधि के मुकाबले 32.08 प्रतिशत की शुद्ध बढ़ोतरी दर्ज की है। उन्होंने कहा कि यह शानदार कारगुज़ारी पिछले साढ़े तीन सालों से टैक्स राजस्व में साल-दर-साल और महीना-दर-महीना रिकॉर्ड-तोड़ बढ़ोतरी दर्ज करने के राज्य के निरंतर रुझान का हिस्सा है।

Harpal Singh Cheema GST
Harpal Singh Cheema GST

कर चोरी को रोकने में अहम भूमिका निभाई

यहाँ जारी एक प्रैस बयान में वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा (Harpal Singh Cheema) ने बताया कि जुलाई 2025 में वसूला गया शुद्ध जीएसटी राजस्व 2357.78 करोड़ रुपए रहा, जो जुलाई 2024 में वसूले गए 1785.07 करोड़ रुपए के मुकाबले 572.71 करोड़ रुपए की महत्वपूर्ण बढ़ोतरी दर्शाता है। उन्होंने कहा कि राज्य की प्रभावशाली विकास यात्रा का इस वित्तीय साल के आंकड़ों से भी पता लगता है। उन्होंने कहा कि मौजूदा वित्तीय साल के जुलाई महीने तक शुद्ध जीएसटी राजस्व 9188.18 करोड़ रुपए तक पहुँच गया है, जो वित्तीय साल 2024-25 की इसी अवधि के दौरान वसूले गए 7162.82 करोड़ रुपए के मुकाबले 2025.36 करोड़ रुपए अधिक है।

यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम

वित्त मंत्री चीमा ने इस शानदार बढ़ोतरी का श्रेय ‘आम आदमी पार्टी’ के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार द्वारा लागू की प्रभावशाली नीतियों को दिया, जिन्होंने कारोबार के लिए अनुकूल माहौल पैदा करने के साथ-साथ करपालना को उत्साहित किया है। उन्होंने कहा कि विभाग की लागूकरन कार्यवाहियों ने भी कर चोरी को रोकने में अहम भूमिका निभाई है, जिसमें ईमानदार करदाताओं की मदद करने पर भी ध्यान केंद्रित किया गया है।

SIPU ने दो बड़े GST धोखाधड़ी के मामलों का पर्दाफाश किया

कर चोरी के विरुद्ध विभाग के सख़्त रूख को उजागर करते हुये वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने बताया कि वित्तीय साल 2025-26 की पहली तिमाही के दौरान कर विभाग, पंजाब की स्टेट इन्वेस्टिगेशन एंड प्रीवैंटिव यूनिट (SIPU) ने जुर्मानों के तौर पर 156.40 करोड़ रुपए वसूल किये हैं।

इसमें से 57.43 करोड़ रुपए सड़कों पर की गई चैकिंगों से और 98.97 करोड़ रुपए जाँचों और पड़तालों से वसूले गए हैं। इसके इलावा, SIPU ने दो बड़े जीएसटी धोखाधड़ी के मामलों का पर्दाफाश किया, जिसमें 2620.80 करोड़ रुपए के जाली लेन-देन और 296.32 करोड़ रुपए की अंदाज़न कर चोरी शामिल है। विभाग के सख़्त लागूकरन यत्नों को जून 2025 में इस रकम से भी अधिक के घोटालों के लिए दो FIR दर्ज करने से और मज़बूती मिली है।

GST Fruad
GST Fruad

पंजाब सरकार अन्य वित्तीय प्राप्तियों के लिए तैयार

वित्त मंत्री ने ज़ोर देकर कहा कि पंजाब सरकार के सक्रिय कदमों ने कई चुनौतियों के बावजूद राज्य को कर वसूली में अग्रणी प्रदर्शन करने वाले राज्यों में शुमार किया है। उन्होंने कहा कि राज्य की जीएसटी वसूली की विकास दर लगातार राष्ट्रीय औसत से बढ़ रही है, जो सरकार की नीतियों और पहलकदमियों की प्रभावशीलता को दर्शाती है।

वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने एक पारदर्शी, कुशल और निष्पक्ष कर प्रणाली बनाई रखने के लिए पंजाब सरकार की वचनबद्धता को दोहराते हुये कहा कि इस नीति के अंतर्गत सभी भाईवालों के बनते योगदान को यकीनी बनाते हुए आर्थिक विकास को उत्साहित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अपने मज़बूत वित्तीय प्रबंधन स्वरूप पंजाब सरकार अन्य वित्तीय प्राप्तियों के लिए तैयार है, जो राज्य के एक ख़ुशहाल और प्रगतिशील भविष्य का मार्ग प्रशस्त करेंगी।

[embedyt]https://www.youtube.com/watch?v=1ZQiYQxrxQw&t=50s[/embedyt]














Share This Article
Follow:
मानसी जायसवाल, डेली संवाद ऑनलाइन में डिजिटल कंटेंट राइटर हैं। वे लोकल खबरों पर दमदार पकड़ रखते हैं। वह 5 सालों से अधिक समय से Daily Samvad (Digital) में पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने पत्रकारिता करियर की शुरुआत डेली संवाद से की। उन्होंने पंजाब के जालंधर के खालसा कालेज से एमए की डिग्री हासिल की है।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *