डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब राज्य अनुसूचित जाति आयोग के चेयरमैन जसवीर सिंह गढ़ी (Jasvir Singh Garhi) ने पटियाला ज़िले का कस्बा पातड़ां के नज़दीक पड़ते गाँव नियाल के दो ड्राइवरों की तरफ से खुदकुशी करने के मामले में सू मोटो नोटिस लेते हुये सीनियर कप्तान पटियाला (SSP Patiala) को तलब किया है।

रिपोर्ट पेश करने के लिए कहा
इस सम्बन्धी जानकारी देते हुये आयोग के प्रवक्ता ने बताया कि पटियाला (Patiala) ज़िले के कस्बा पातड़ां के नज़दीक पड़ते गाँव नियाल के दो ड्राइवरों की तरफ से बीते दिनों खुदकुशी (Suicide) कर ली गई थी।
यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
इनमें से एक मृतक हरप्रीत सिंह अनुसूचित जाति से सम्बन्धित था और उनके पारिवारिक सदस्यों द्वारा बीते छह दिनों से पातड़ां पटियाला मार्ग पर धरना लगाया गया है। इस मामले में आयोग के चेयरमैन ने SSP पटियाला को निजी तौर पर पेश होकर 5 अगस्त, 2025 को रिपोर्ट पेश करने के लिए कहा है।







