डेली संवाद, जयपुर। GST News: वस्तु एवं सेवा कर (GST) विभाग ने टैक्स चोरी पर बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 1500 व्यापारियों के बैंक खाते सीज कर दिए हैं। खाते सीज करने से पहले 25 करोड़ रुपए की टैक्स डिमांड जनरेट कर नोटिस जारी किए गए थे।
यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
मामला राजस्थान (Rajasthan) के जोधपुर जोन (Jodhpur Zone) का है। खाते सीज होने के बाद जीएसटी (GST) विभाग ने कई खातों से स्वयं ही अपना पैसा ले लिया है। इसमें से 5 प्रतिशत व्यापारी हाईकोर्ट पहुंचे, जिनको स्टे मिलने के बाद बैंक खाते वापस री-ओपन किए गए। विभाग ने यह कार्रवाई 2017 से 2023 के बीच हुई अनियमितताओं के आधार पर की है।

लाखों रुपए का घोटाला
जीएसटी (GST) विभाग के अफसरों के अनुसार डिमांड जनरेट होने का सबसे बड़ा कारण व्यापारियों का गलत आइटीसी (इनपुट टैक्स क्रेडिट) क्लेम कर लाखों रुपए का फायदा उठाना है। रिटर्न में 2-ए और 2-बी में जो क्लेम नहीं बन रहे थे, उनकी भी आइटीसी उठ गई।

कई कारोबारी शामिल, जांच जारी
कुछ मामलों में सप्लायर ने रिटर्न फाइल नहीं किया अथवा सप्लायर का खुद का ही रजिस्ट्रेशन कैंसिल हो गया, इसके बावजूद आइटीसी क्लेम कर ली गई। विभाग ने डेटा एनालिसिस और एआइ (कृत्रिम बुद्धिमता) आधारित सिस्टम से इन गड़बड़ियों का पता लगाया। इसकी जांच शुरू हो गई है। इसमें कई कारोबारी शामिल हैं।






