Punjab News: पंजाब में छह अत्याधुनिक पिस्तौलों सहित पाँच व्यक्ति गिरफ़्तार

Daily Samvad
3 Min Read
Five persons arrested with six sophisticated pistols in Amritsar

डेली संवाद, चंडीगढ़/अमृतसर। Punjab News: मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (Bhagwant Mann) के निर्देशों पर पंजाब को सुरक्षित राज्य बनाने के लिए चलाई जा रही मुहिम के दौरान बड़ी ख़ुफ़िया जानकारी पर कार्यवाही करते हुये काउन्टर इंटेलिजेंस (CI) अमृतसर ने पाकिस्तान के साथ संबंधों वाले एक ग़ैर- कानूनी हथियार तस्करी माड्यूल का पर्दाफाश किया और इसके पाँच गुर्गों को छह आधुनिक पिस्तौलों सहित गिरफ़्तार किया है।

DGP Gaurav Yadav PC
DGP Gaurav Yadav

पिस्तौलों सहित मैगज़ीन और ज़िंदा कारतूस आदि सामना बरामद

यह जानकारी डायरैक्टर जनरल आफ पुलिस (डीजीपी) पंजाब गौरव यादव (DGP Gaurav Yadav) ने शुक्रवार को यहाँ दी। गिरफ़्तार किये गए व्यक्तियों की पहचान जगरूप सिंह निवासी धुन (तरनतारन), नवदीप सिंह निवासी पत्ती लोहियां (तरनतारन), अरशदीप सिंह निवासी शालीवाल (अमृतसर), गुरलाल सिंह निवासी राजोके (तरनतारन) और जोबन सिंह निवासी पत्ती माना की (तरनतारन) के तौर पर हुई है।

यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम

जानकारी अनुसार गिरफ़्तार किये गए मुलजिम जगरूप सिंह और नवदीप सिंह आदतन अपराधी है और उनके विरुद्ध हथियार एक्ट और एनडीपीएस एक्ट से सम्बन्धित मामले दर्ज हैं। बरामद किये गए हथियारों में चार 9 एमएम गलौक पिस्तौलों और दो .30 बोर पिस्तौलों सहित मैगज़ीन और ज़िंदा कारतूस शामिल हैं।

जांच से पता लगा है कि…

डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि प्राथमिक जांच से पता लगा है कि गिरफ़्तार किये गए मुलजिम पाकिस्तान स्थित तस्कर राणा के निर्देशों पर काम कर रहे थे, जो सरहद पार से ग़ैर-कानूनी हथियारों की खेप भेजता था। उन्होंने कहा कि गिरफ़्तार किये गए मुलजिम पंजाब में हिंसक गतिविधियों को अंजाम देने के लिए अपराधियों और गैंगस्टरों को हथियार स्पलाई करते थे जिससे सरहदी राज्य की शान्ति भंग किया जा सके।

डीजीपी ने कहा कि CI अमृतसर की टीमों को तरनतारन और अमृतसर जिलों के अधिकार क्षेत्र में पड़ते भारत- पाकिस्तान सरहदी क्षेत्रों से हथियारों की खेप प्राप्त होने बारे पुख़ता ख़ुफ़िया सूचना मिली थी। इस पर मुस्तैदी के साथ कार्यवाही करते हुए, पुलिस टीमों ने अमृतसर- भिक्खीविंड रोड पर स्थित बस स्टाप पंजवड़ के नज़दीक पाँच से अधिक व्यक्तियों को तब रोका, जब वह (मुलजिम) उन गैंगस्टरों का इन्तज़ार कर रहे थे, जिनको खेप आगे पहुंचाई जानी थी।

केस दर्ज

डीजीपी ने बताया कि कार्यवाही के दौरान उक्त मुलजिमों के कब्ज़े में से ग़ैर-कानूनी हथियार बरामद किये गए हैं। उन्होंने कहा कि नैटवर्क के अगले-पिछले संबंधों का पता लगाने के लिए आगे जांच की जा रही है।

इस सम्बन्धी आर्मज़ एक्ट की धारा 25, 25(1) (ए) और 25(1) (बी) और बीएनएस की धारा 61(2) के अंतर्गत FIR नंबर 42 तारीख़ 01- 08- 2025 को पुलिस स्टेशन स्टेट स्पैशल आपरेशन सैल, अमृतसर में केस दर्ज किया गया है।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *