डेली संवाद, देहरादून। Uttrakhand Police: पुलिस विभाग में तैनात एक महिला पुलिसकर्मी ने राष्ट्रपति को पत्र लिखकर इच्छामृत्यु (Euthanasia) की अनुमति मांगी है। चतुर्थ श्रेणी की महिला ने राष्ट्रपति (President) को पत्र लिखा है कि पुलिस विभाग में तैनात एक अधिकारी ने उसका शोषण किया है।
यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
उत्तराखंड (Uttarakhand) पुलिस विभाग के इस महिला मुलाजिम का आरोप है कि उसकी आवाज दबाई जा रही है। जब उसने उच्चाधिकारियों से शिकायत की तो उसकी आवाज को दबाया गया।

महिला को जेल में बंद कर दिया
उसकी शिकायत दर्ज करने के बजाए उसे जेल में बंद किया गया। जेल से बाहर आने के बाद पुलिस विभाग से कई अधिकारी उनके निवास पर आए और मानसिक प्रताड़ना की गई।
DGP से भी शिकायत
पुलिस महानिदेशक सहित कई उच्चाधिकारियों से शिकायत की गई लेकिन उनकी शिकायत का कोई संज्ञान नहीं लिया गया। ऐसे में पुलिस अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाए या उन्हें मृत्युदंड दिया जाए।







