डेली संवाद, लुधियाना। Panchayat Election: पंजाब (Punjab) में पंचायत चुनाव (Panchayat Elections) को लेकर आज सुबह 8 बजे से मतदान जारी हैै, जो शाम 4 बजे तक चलेगा। वहीं गांवों में वोटिंग को लेकर लोगों में जबरदस्त प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है।
यह भी पढ़ें : अमेरिका की इन Universities में कम पैसों में करें पढ़ाई, यहां जाने सब कुछ
इसी बीच लुधियाना से (Ludhiana) बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि लुधियाना जिले के दो गांवों में सरपंच पद के चुनाव रद्द कर दिए गए हैं। जिला चुनाव अधिकारी और डिप्टी कमिश्नर लुधियाना ने जगराओं के अंतर्गत आने वाले गांव पोना और गांव डल्ला में चुनाव रद्द कर दिए हैं।
जानकारी के मुताबिक, सरपंची के लिए कुछ उम्मीदवारों के नामांकन पत्र खारिज कर दिए गए थे, जिसे लेकर उम्मीदवारों ने चुनाव अधिकारी से इस संबंध में शिकायत की थी। प्रत्याशियों ने एनओसी रद्द करने और नामांकन पत्र के फॉर्म में गड़बड़ी की शिकायत चुनाव अधिकारी से की थी, जिसके बाद अधिकारी ने चुनाव रद्द करने का आदेश जारी कर दिया।