डेली संवाद, पंजाब। Punjab News: पंजाब (Punjab) का युवक अमृतपाल जोकि गलती से पाकिस्तान (Pakistan) की सीमा में चला गया था उसको लेकर अब बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि पाकिस्तान (Pakistan) ने उसको अब सजा सुनाई है।
पाकिस्तान में एक महीने की सजा
बता दे कि पंजाब के फाजिल्का (Fazilka) जिले के जलालाबाद के गांव खैरे से लापता किसान के बेटे अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) को पाकिस्तान (Pakistan) की कोर्ट ने सजा सुनाई है। इसके साथ ही अमृतपाल को विदेशी कानून 1946 के तहत एक महीने की सजा और 50 हजार रुपए जुर्माना लगाया है।
यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
युवक ने अपने परिवार को संदेश भेजा है कि वह सुरक्षित है और परिवार ने पाकिस्तान (Pakistan) में एक वकील की सेवाएँ ली हैं। सरकार से युवक को वापस लाने की अपील की गई है। बता दे कि अमृतपाल को 28 जुलाई को सजा सुनाई गई थी, परिवार ने यह जानकारी साझा की है।
21 जून को चला गया था पाकिस्तान
वहीं जुर्माना न देने की स्थिति में उसे 15 दिन अतिरिक्त जेल में रहना होगा। फिलहाल अमृतपाल को इस्लामाबाद (Islamabad) की जेल में रखा गया है। बता दें कि अमृतपाल 21 जून को गलती से पाकिस्तान की सीमा में प्रवेश कर गया था।







