डेली संवाद, चंडीगढ़। AAP State Vice President Abha Bansal Resigns News: आम आदमी पार्टी के बड़ी नेत्री ने अपने पद से इस्तीफा देते हुए पार्टी छोड़ने का ऐलान कर दिया है। चंडीगढ़ (Chandigarh) में आम आदमी पार्टी (AAP) की स्टेट वाइस प्रेसिडेंट आभा बंसल (Abha Bansal) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया।
यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
उन्होंने अपनी फेसबुक पर लिखा कि वो काफी समय से देख रही हैं कि पार्टी द्वारा उन्हें अनदेखा किया जा रहा है, जिसके चलते वे अपना इस्तीफा दे रही हैं और यह इस्तीफा उन्होंने चंडीगढ़ आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष विजयपाल को भेजा है।

आभा समाजसेवी हैं
आपको बता दें कि आभा बंसल (Abha Bansal) एक धार्मिक व्यक्तित्व एवं समाजसेवी के रूप में जानी जाती हैं। उन्होंने सभी वर्गों के लोगों के लिए कई सामाजिक कार्य किए हैं और लंबे समय से आम आदमी पार्टी की सेवा कर रही हैं।
आभा बंसल (Abha Bansal) की नियुक्ति के अवसर पर आम आदमी पार्टी जिला मोहाली यूथ विंग के उपाध्यक्ष गुरजीत सिंह मामा मटौर और अमरदीप दीप के नेतृत्व में युवाओं ने उनके घर जाकर उनका सम्मान किया था।

पहले ये कहा था
इस अवसर पर आभा बंसल (Abha Bansal) ने कहा था कि पार्टी द्वारा उन्हें दी गई जिम्मेदारी को वह पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाएंगी और पार्टी की नीतियों को घर-घर तक पहुंचाने का काम करेंगी।






