डेली संवाद, चंडीगढ़। Chandigarh News: चंडीगढ़ (Chandigarh) में यातायात व्यवस्था में बड़ा बदलाव किया गया है। अब शहर में ट्रैफिक पुलिस सड़क पर खड़े होकर वाहनों को नहीं रोकेगी। अब चालान केवल स्वचालित कैमरे (सीसीटीवी) की निगरानी के आधार पर ही काटे जाएँगे।
सीसीटीवी के जरिए होंगे चालान
सभी यातायात नियमों के उल्लंघन पर कैमरा-आधारित प्रणाली के माध्यम से नज़र रखी जाएगी। स्वचालित नंबर प्लेट पहचान (ANPR) कैमरे वाहनों की गति, लाल बत्ती तोड़ने, हेलमेट न पहनने, सीट बेल्ट न पहनने आदि को रिकॉर्ड करेंगे और उसी के आधार पर चालान जारी किए जाएंगे।
यह भी पढ़ें: अहमदाबाद प्लेन क्रैश को लेकर ब्रिटेन का सनसनीखेज खुलासा
डीजीपी सागर प्रीत हुड्डा ने सख्त आदेश जारी करते हुए कहा है कि ट्रैफिक लाइट प्वाइंट और चौराहों पर तैनात पुलिसकर्मी सिर्फ ट्रैफिक नियंत्रण का काम करेंगे, उनके पास किसी वाहन को रोकने का अधिकार नहीं है। अब पुलिस बाहरी राज्यों से आने वाले वाहनों को तब तक नहीं रोकेगी जब तक वे यातायात नियमों का उल्लंघन नहीं करते।
इससे पहले बाहरी नंबरों वाले वाहनों को रोककर उनके दस्तावेजों की जांच करने या अनावश्यक प्रश्न पूछे जाने की शिकायतें मिलती थीं, जिससे पर्यटकों और बाहर से आने वाले लोगों को असुविधा होती थी। अब चंडीगढ़ में ट्रैफिक पुलिस कर्मी सड़क पर किसी भी वाहन को नहीं रोकेंगे और न ही चालान काटेंगे।






