Uttarkashi Cloud Burst: उत्तरकाशी में बादल फटने से भारी तबाही, बह गया पूरा गांव, कईयों की मौत और 50 लोग लापता, सेना ने संभाला मोर्चा

Muskan Dogra
3 Min Read
Uttarkashi Cloud Burst

डेली संवाद, उत्तराखंड। Uttarkashi Cloud Burst: देश में इस समय काफी बारिश हो रही है जिसके चलते नदियां उफान पर है। वहीं पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रही भारी बारिश ने तबाही मचाई हुई है।

पूरे इलाके में तबाही

वहीं उत्तराखंड (Uttarakhand) में भी इस समय भयानक तबाही आई हुई है। इसके साथ ही उत्तराखंड के उत्तरकाशी (Uttarkashi) स्थित धराली क्षेत्र में खीर गंगा नदी में अचानक बादल फटने की खबर सामने आ रहा है। बताया जा रहा है कि बादल फटने से आई भीषण बाढ़ ने पूरे इलाके में तबाही मचा दी।

यह भी पढ़ें: अहमदाबाद प्लेन क्रैश को लेकर ब्रिटेन का सनसनीखेज खुलासा

इस प्राकृतिक आपदा ने धराली बाजार को भारी नुकसान पहुंचाया है। तेज बहाव के चलते दुकानें, वाहन और स्थानीय ढांचे पानी में बह गए हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बाढ़ का मंजर इतना भयानक था कि लोग कुछ समझ पाते उससे पहले ही तबाही मच गई।

Uttarkashi Cloud Burst
Uttarkashi Cloud Burst

50 लोग लापता

कहा जा रहा है कि पानी का बहाव इतना तेज था कि बड़े-बड़े पत्थर और मलबा भी बाजार क्षेत्र में घुस आया। अनुसार 4 लोगों की मौत हो गई है और 50 लापता है। बताया जा रहा है कि करीब 20 मीटर ऊंचा मलबा वहां आकर जमा हो गया है। गृह मंत्री अमित शाह ने सीएम से इस पूरी घटना की जानकारी ली है और हरसंभव मदद देने का आश्‍वासन भी दिया है।

इलाके में अब भी बारिश जारी

उत्तरकाशी के डीएम प्रशांत आर्य ने कहा कि यह घटना बेहद गंभीर है और इसने स्थानीय लोगों के लिए बड़ी मुसीबत लेकर आई है। नाले के पानी के साथ मलबा भी नीचे बहकर आया है, जिसमें कई लोगों के दबे होने की आशंका है जताई जा रही है। इलाके में अब भी बारिश जारी है और ऐसे में फिर से बादल फटने का खतरा बना हुआ है।

लोगों को अलर्ट रहने की सलाह

प्रशासन की तरफ से भी लोगों को अलर्ट रहने की सलाह दी गई है। प्रशासन ने बताया कि हर्षिल क्षेत्र में खीर गाड़ का जलस्तर बढ़ने से कस्बा धराली में भारी नुकसान हुआ है। सूचना पर पुलिस, एसडीआरएफ, राजस्व, आर्मी और आपदा दल मौके पर राहत और बचाव कार्य में जुटे हैं. प्रशासन ने लोगों से नदी से दूरी बनाए रखने की अपील की है।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *