डेली संवाद, मोहाली। Blast In Punjab: पंजाब (Punjab) से इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि पंजाब में बड़ा ब्लास्ट हो गया है जिसमें कई लोगों की मौत हो गई है।
2 लोगों की मौत
मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब (Punjab) में मोहाली (Mohali) के इंडस्ट्रियल एरिया में एक फैक्ट्री में सिलेंडर ब्लास्ट हो गया, जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई है। जबकि, 3 लोगों के घायल होने की जानकारी मिली है।

यह भी पढ़ें: अहमदाबाद प्लेन क्रैश को लेकर ब्रिटेन का सनसनीखेज खुलासा
वहीं प्रशासन ने मृतकों की संख्या बढ़ने की संभावना जताई है। जानकारी के मुताबिक, धमाके की आवाज़ काफी दूर तक सुनाई दी, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। घटना के बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां तुरंत पहुंचीं और राहत कार्य शुरू किया।
ब्लास्ट की सही वजह स्पष्ट नहीं
बताया जा रहा है कि धमाका इतना तेज था कि आसपास के घरों की दीवारें तक हिल गईं और फैक्ट्री की छत को भी काफी नुकसान पहुंचा है। फिलहाल ब्लास्ट की सही वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है। पुलिस की टीमें मौके पर पहुंच चुकी हैं और मामले की जांच जारी है।
जानकारी के मुताबिक, जिस जगह पर धमाका हुआ है, वह ऑक्सीजन प्लांट था। पता चला है कि यहां सिलेंडर लोड किए जा रहे थे। इसी दौरान अचानक सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया।






